20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिना एजेंडा का नप साधारण बोर्ड की बैठक करना नियम के विरुद्ध

बैठक में कई निर्णय लिया गया

खगड़िया. नगर परिषद सामान्य बोर्ड की बैठक बुधवार को परिषद के सभागार में हुयी. बैठक में कई निर्णय लिया गया. इधर, कई वार्ड पार्षदों ने सामान्य बोर्ड की बैठक बिना एजेंडा तय किये किया जा रहा है. वार्ड पार्षद शिवराज यादव, रंजीत कुमार, रूबी कुमारी, जूली देवी, लक्की खेतान, मो. शाहिद आलम, कविता भारती, सरिता देवी, ममता देवी, टूटू कुमारी, निर्मला देवी, जितेंद्र पासवान, नीतू कुमारी, शोभा देवी, अंजू देवी, रविंद्र कुमार दास, सुजाता पासवान, उषा देवी, संगीता देवी, बबलू कुमार आदि ने हस्ताक्षर युक्त आवेदन कार्यपालक पदाधिकारी को देते हुए कहा कि नगर परिषद बोर्ड की साधारण बैठक में एजेंडा शामिल करने के लिए आवेदन दिया गया था. लेकिन हमलोगों द्वारा दिये गए एजेंडों को बिना शामिल किये बैठक किया जा रहा है. नगरपालिका अधिनियम की धारा 49 का उल्लंघन है. सारे नियम कानून की धज्जियां उड़ाकर बैठक करना अवैध है. नगर परिषद के नियम कानून से नहीं वित्तीय लाभ लेने के उद्देश्य से मनमानी किया जा रहा है. जबकि धारा 49 में स्पष्ट है कि 48 घंटे पूर्व कोई भी पार्षद किसी भी एजेंडे को जोड़ने का प्रस्ताव देता है तो एजेंडा की जोड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि वे लोग बैठक का बहिष्कार कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel