घटना नगर थाना क्षेत्र के मथुरापुर टीकारामपुर गांव की, प्राथमिकी दर्ज खगड़िया. नगर थाना क्षेत्र के मथुरापुर टीकारामपुर गांव में जमीन खरीद-ब्रिकी के एवज में मिलने वाले कमीशन को लेकर अधेड़ की हत्या कर दी गयी. घटना बीते शनिवार देर रात की बतायी जा रही है. रविवार की अहले सुबह परिजनों को घटना की जानकारी मिली है. घटना की सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर 1 मुकुल कुमार रंजन व थानाध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के मथुरापुर टीका रामपुर गांव निवासी चमरू सिंह के 50 वर्षीय पुत्र रविन्द्र सिंह की हत्या कर शव घर से 500 मीटर दूर तांती टोला में फेंक दिया था. बताया जाता है कि रविन्द्र सिंह गांव के ही मसेरा भाई सुबोध सिंह के साथ रात में खाना खाया था. दोनों एक साथ थे. सुबह में रविन्द्र सिंह का शव तांती टोला से मिला. सुबोध सिंह घटना स्थल से फरार हो गया. परिजनों द्वारा सुबोध सिंह की खोज की जा रही है, लेकिन नहीं मिला. इधर, मृतक के पुत्र कुणाल ने पुलिस को बताया कि पिता रविन्द्र सिंह रात्रि 11 बजे टीका रामपुर निवासी कंतलाल सिंह के पुत्र सुबोध सिंह के घर खाना खाए थे. रविन्द्र सिंह खाना खाकर सुबोध सिंह के साथ घर से निकले थे. परिजनों द्वारा रात में रविन्द्र सिंह की खोजबीन की गयी, लेकिन पता नहीं चला. अहले सुबह में किसी व्यक्ति ने मोबाइल से उमेश प्रसाद सिंह को शव मिलने की सूचना दिया. घटना की सूचना पर पूरे परिवार पहुंचे तो तांती टोला के वार्ड संख्या सात में पिता रविन्द्र सिंह का शव पड़ा हुआ था. बताया जाता है कि दो दिन सुबोध सिंह व देवेंद्र सिंह के बीच जमीन खरीद बिक्री को लेकर विवाद हुआ था. रविंद्र सिंह द्वारा पंचायत कर दोनों के बीच समझौता करा दिया गया था. सुबोध सिंह ने भागलपुर जिले के थाना बिहपुर के अठनियां गांव निवासी देवेन्द्र सिंह को 15 धूर जमीन रजिस्ट्री कर दिया. रजिस्ट्री के बाद कमीशन को लेकर विवाद होने की बात बताई जा रही है.
कहते हैं थानाध्यक्ष
थानाध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि मृतक के पुत्र के आवेदन पर कांड संख्या 192/25 दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही घटना में शामिल आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा. शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजन को सौंप दिया गया है. वैज्ञानिक साक्ष्य संकलन के लिए एफएसएल टीम को बुलाया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

