26.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शहीद मो जावेद की छठा शहादत दिवस आज

शहीद मो जावेद की छठा शहादत दिवस आज

शहीद जावेद के नाम पर फुटबॉल खेल मैदान व स्मारक बनाने की मांग

खगड़िया. सदर प्रखंड के माड़र दक्षिणी पंचायत में मंगलवार को शहीद जावेद के छठा शहादत दिवस पर श्रद्धांलजि सभा आयोजित की जायेगी. मंगलवार की शाम में कैंडल मार्च निकाला जायेगा. शहीद जावेद के घर से दल्लुजान, मोती चौक, शहीद प्रभुनारायण पार्क चौक, सबलपुर व नवटोलिया गांव में कैंडल मार्च भ्रमण करते हुए शहीद प्रभुनारायण पार्क माड़र में श्रद्धांजलि सभा आयोजित किया जायेगा. शहीद जावेद की पत्नी ने बताया कि शहीद हुए छह साल बीत गया, लेकिन अब तक सरकार द्वारा किए गए वादे सरकारी नौकरी व जमीन नहीं दिया गया है. न ही रणखेत खेल मैदान का नाम शहीद जावेद रखा गया और न ही शहीद के नाम पर तोरणद्वार बनाया गया है.

रणखेत मैदान का नाम शहीद जावेद व स्मारक बनाने की मांग

ग्रामीण पूर्व मुखिया मो अजहर अली, आजम,अमजद, राहुल सिंह,बाबर, संदीप, इमरान,इरशाद, महताब, दानिश आदि लोगों ने रणखेत खेल मैदान का नाम शहीद जावेद के नाम पर रखने की मांग की. बताया कि खेल विभाग द्वारा पंचायत के रणखेत खेल मैदान में फूटबॉल स्टेडियम निर्माण के लिए प्रस्ताव पास हुआ है. लगभग दो करोड़ रुपये की लागत से निर्माण होगा. उन्होंने कहा कि फुटबॉल स्टेडियम का नाम शहीद जावेद रखा जाय. बताया कि मो जावेद का शहीद हुए छह साल बीत गया अब तक ना ही शहीद के नाम का स्मारक बना है. ना ही गुदरिया स्थान के समीप तोारणद्वार बना है. ग्रामीणों ने कहा कि जो युवा देश के लिए शहीद हुए हैं. उसकी यादों को लोग भूलते जा रहे हैं. उनकी यादों में स्मारक व फुटबॉल स्टेडियम बनाया जाय.

वर्ष 2019 में पाकिस्तानी गोलीबारी में शहीद हुआ था मो जावेद

बताया जाता है कि माड़र दक्षिणी पंचायत के मो बकरूद्धीन का 28 वर्षीय पुत्र मो जावेद जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी गोलीबारी में शहीद हुए थे. शहीद मो जावेद को पूरे राजकीय सम्मान के साथ स्थानीय कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया गया था. इस दौरान पूर्व सांसद चौधरी महबूब अली कैसर ने शहीद के परिजन को एक माह का वेतन देने की बात कही थी. लेकिन, छह साल बीत जाने के बाद दूबारा आज तक परिजन से भेंट भी करने नहीं आए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel