10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहरी क्षेत्र में बिजली बिल भुगतान के लिए तीन मई तक घूमेगी मोबाइल वैन

खगड़िया : शहरी क्षेत्र में बिजली बिल भुगतान के लिए 3 मई तक मोबाइल वैन डोर टू डोर घूमेगी. ताकि लॉकडाउन के दौरान विद्युत विपत्र भुगतान करने में उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. इसके अलावे बिजली बिल का भुगतान ऑनलाइन करने पर दो प्रतिशत की छूट दी जा रही है. विद्युत विभाग […]

खगड़िया : शहरी क्षेत्र में बिजली बिल भुगतान के लिए 3 मई तक मोबाइल वैन डोर टू डोर घूमेगी. ताकि लॉकडाउन के दौरान विद्युत विपत्र भुगतान करने में उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. इसके अलावे बिजली बिल का भुगतान ऑनलाइन करने पर दो प्रतिशत की छूट दी जा रही है. विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता मदन कुमार ने बताया कि दो प्रतिशत छूट के साथ ऑनलाइन भुगतान 30 जून तक उपभोक्ताओं से लिया जायेगा. इसके अलावे शहरी क्षेत्र में मोबाइल वैन सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक तीन मई तक घूमेगी. कार्यपालक अभियंता ने बताया कि लॉकडाउन के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में ‘बिजली बिल भुगतान आपके द्वार कार्यक्रम’ चलाया जा रहा है.

इस दौरान उभोक्ता व कर्मी सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखेंगे. मालूम हो कि विद्युत उपभोक्ता www.nbpdcl.co.in पर जाकर अपना उपभोक्ता संख्या अंकित कर विद्युत विपत्र का भुगतान घर बैठे भी कर सकते हैं. शहरी क्षेत्र में इन स्थानों पर घूमेगी मोबाइल वैन विद्युत विभाग के शहरी एसडीओ कुमारी सानू ने बताया कि 29 अप्रैल के जेल रोड, समीरनगर, होमगार्ड ऑफिस रोड, 30 अप्रैल को आशोक नगर, आवासबोर्ड, चित्रगुप्तनगर, 2 मई को दानगर,इस्लामपुर, बखरी बस स्टैंड, मालगोदाम रोड एंव 3 मई को बलुवाही, बस स्टैंड, सहनी मुहल्ला, कृष्णापुरी आदि जगहों पर मोबाइल वैन घूमेगी.

चलाया गया बिजली बिल भुगतान आपके द्वार कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं की सुविधाओं के लिए बिजली बिल भुगतान आपके द्वार कार्यक्रम चलाया गया. विद्युत विभाग के कनीय अभियंता रियाज अहमद ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में रूरल रेवेन्यू फ्रेंचाईजी मीटर रीडर द्वारा सीएससी के प्रतिनिधि के माध्यम से लिया जायेगा. बिजली बिल जमा लेने के लिए शुक्रवार से गली मुहल्ले में विद्युत कर्मी व सीएससी के प्रतिनिधि घुमेगी. उन्होंने बताया कि बीते 24 अप्रैल से शहरी क्षेत्र में मोबाइल वैन घूम रही है. जिसमें 2 लाख रूपये राजस्व की संग्रहण किया गया है. जबकि एमआरसी/आरआरएफ द्वारा 6 लाख रूपये की वसूली हुयी है

विद्युत विभाग में कर्मियों का किया गया थर्मल स्कैनिंगफोटो-1मेंकैप्सन-विद्युत कर्मियों का थर्मल स्कैनिंग करते स्वास्थ्य कर्मी. खगड़िया. मंगलवार को विद्युत आपूर्ति प्रमंडल कार्यालय में सभी कर्मियों का थर्मल स्कैनिंग किया गया. विद्युत विभाग के कनीय अभियंता रियाज अहमद ने बताया कि इस दौरान विद्युत कर्मियों के बीच कार्यपालक अभियंता मदन कुमार द्वारा मास्क व सेनिटाइजर दिया गया. साथ ही सभी कर्मियों को सोशल डिस्टेंस में रहकर काम करने का निर्देश दिया गया. मौके पर लेखा अधिकारी राहुल गौतम, कनीय विद्युत अभियंता मनोज कुमार वर्मा, तारकेश्वर प्रसाद, राजीव कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, बबन कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें