गड़िया. सदर प्रखंड के माड़र दक्षिणी पंचायत के मजदूर के पुत्र ने नीट में सफलता हासिल की है. सफलता पर गांव के लोगों के बीच खुशी का माहौल है. शिक्षक मो बाबर उर्फ निसार आलम ने बताया कि जलालनगर गांव निवासी मजदूर मो बादील के पुत्र मो आजम ने नीट में ऑल इंडिया रैंक 12305 तथा इबीसी रैंक 1315 प्राप्त किया है. आजम ने बताया कि शिक्षक मो बाबर व उर्फ निसार आलम के मार्गदर्शन पर कोटा पढ़ने गए थे. सफलता के श्रेय माता व पिता के अलावे कोचिंग सेंटर के शिक्षक का अहम योगदान रहा है. इधर, सफलता पर डॉ गुलशनोवर, पूर्व मुखिया मो मजहर अली, मो इरशाद,मो मंजूर, मुखिया प्रतिनिधि मो सद्दाब, मो फिरोज, मो इमरान, मो अरशद, मो समराज आलम, मो अमीक, मो आजम, सलमान खुर्शीद, मो शाहनवाज, मो शाहिद आदि ने प्रसन्नता व्यक्त किया है. इधर, परबत्ता नगर पंचायत के लेनिन नगर तेमथा निवासी कैलाश मंडल व उर्मिला देवी की पोती हर्षिता भारती ने नीट में बाजी मारी है. प्रथम प्रयास में सफलता हासिल की. हर्षिता भारती ऑल इंडिया जनरल में 8000 रैंक हासिल किया है. हर्षिता भारती के पिता डॉक्टर मुकेश कुमार मधुबनी के झंझारपुर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी पद पर हैं तथा मां मधु भारती डीएमसीएच दरभंगा में स्त्री रोग विशेषज्ञ के पद पर कार्यरत हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

