गोगरी. आगामी 24 फरवरी को भागलपुर में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन को लेकर गोगरी नगर परिषद स्थित मारवाड़ी धर्मशाला में भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक बैठक का आयोजन किया बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष कुंदन निषाद ने की. बैठक का नेतृत्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष नीतीश कुमार और मंच संचालन भाजपा युवा मोर्चा के जिला महामंत्री अमर सिन्हा ने किया. भाजपा जिला उपाध्यक्ष नीतीश कुमार ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी 24 फरवरी को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान में होने जा रहा है. उन्होंने उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया कि अधिक से अधिक संख्या में गोगरी के कार्यकर्ता और लाभुक किसान उस कार्यक्रम में जायें. मौके पर उपस्थित युवा मोर्चा महामंत्री अमर सिन्हा ने भी अधिक से अधिक युवा व किसानों को भागलपुर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में ले जाने का निर्णय लिया. वहीं मौके पर उपस्थित भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री गोगरी नगर के वरिष्ठ भाजपा नेता विनोद झा ने भी लोगों से भागलपुर जाने की अपील किया. बैठक में मुख्य रूप से गोगरी नगर के पूर्व नगर अध्यक्ष राजेश पंडित, गोगरी ग्रामीण के निवर्तमान मंडल अध्यक्ष अनिल शर्मा, गोगरी नगर महामंत्री रंजीत कुमार रंजन, सुखदेव मुनि, गोगरी नगर महामंत्री प्रशांत मिश्रा, भाजपा स्टार प्रचारक फूलचंद पटेल, मनोज कुमार, रंजीत चौरसिया, विपिन निषाद के साथ कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है