स्वामी छोटेलाल बाबा जन्मोत्सव पर टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाजबेलदौर. प्रखंड के आदर्श इंटर विद्यालय पिरनगरा स्थित खेल मैदान में सोमवार को स्वामी छोटेलाल बाबा जन्मोत्सव एवं युवा दिवस के मौके पर टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ हुआ. टूर्नामेंट का उद्घाटन मुखिया मंजू देवी सहित अन्य अतिथियों ने फीता काटकर किया. पहले लीग मैच में सिमरी बख्तियारपुर की टीम ने नारायणपुर को हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया.
नारायणपुर ने दिया था 167 रनों का लक्ष्य
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी नारायणपुर की टीम ने निर्धारित 16 ओवरों में सात विकेट खोकर 166 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. जवाबी पारी खेलने उतरी सिमरी बख्तियारपुर की टीम ने आक्रामक रुख अपनाया. टीम ने मात्र 14 ओवरों में ही चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. सिमरी बख्तियारपुर की ओर से हामिद और इतियाख ने शानदार अर्धशतकीय पारियां खेलीं.
इतियाख बने मैन ऑफ द मैच
हरफनमौला खेल दिखाने वाले इतियाख को ”मैन ऑफ द मैच” चुना गया. उन्होंने बल्ले से 54 रनों का योगदान दिया और गेंदबाजी में भी सटीक निशाना साधते हुए प्रतिद्वंद्वी टीम के तीन महत्वपूर्ण विकेट चटकाए. ब्रजेश कुमार और अंपायर रंजीत कुमार ने उन्हें ट्रॉफी देकर सम्मानित किया.मैच के दौरान दर्शकों का उत्साह चरम पर था. पूरा मैदान खेलप्रेमियों से खचाखच भरा रहा. मौके पर सरपंच गजेंद्र राम, पंसस निभा देवी, पूर्व प्रमुख रंजो देवी, शिक्षक नेता ब्रजेश कुमार, प्रधानाचार्य प्रभाकर यादव, डॉ. अशोक यादव, विक्रम विजेता सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और कार्यकर्ता मौजूद थे. मैच में रंजीत यादव ने अंपायर और प्रभाष कुमार व सचिदानंद कुमार ने उद्घोषक की भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

