राजद की सात सदस्यीय जांच कमेटी आज पहुंचेगी खगड़िया खगड़िया. राजद की राज्य स्तरीय कमेटी खगड़िया पहुंचकर दुष्कर्म बाद हत्या मामले की जांच करेंगी. मंगलवार को पूर्व विधानसभा स्पीकर सह राजद के उपाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी के नेतृत्व में टीम पहुंचेगी. सोमवार को पूर्व एमएलसी प्रत्याशी सह राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने बताया कि 4 वर्ष की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म कर हत्या करना अमानवीय एवं जघन्य अपराध है. इस घटना को लेकर राष्ट्रीय जनता दल बिहार के प्रदेश अध्यक्ष मंगनीलाल मंडल ने संज्ञान लेते हुए राजद के राज्यस्तरीय पदाधिकारियों के साथ विचारों उपरांत निर्णय लिया गया है कि इस संपूर्ण मामले की पार्टी द्वारा सभी बिंदुओं पर स्थलीय जांच कराया जाएगा. इसके लिए सात सदस्यीय जांच कमेटी गठित की गयी है. जांच कमेटी के अध्यक्ष पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, सदस्य राष्ट्रीय महासचिव अलख निरंजन उर्फ बिनु यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष मधु मंजरी, प्रदेश महासचिव बल्ली यादव, प्रदेश प्रवक्ता सारिका पासवान, युवा राजद प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव, राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव रहेंगे. प्रदेश अध्यक्ष ने जांच कमेटी से तीन दिनों के अंदर स्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन कर रिपोर्ट करने को कहा गया. कहा गया है कि कमेटी घटना में जांच कर रहे संबंधित पुलिस पदाधिकारी से संपर्क कर अबतक की गई कार्रवाई के आलोक में तथ्यात्मक प्रतिवेदन एक सप्ताह के अंदर राज्य मुख्यालय राष्ट्रीय जनता दल बिहार पटना को समर्पित करेंगे. बिहार प्रदेश अध्यक्ष मंगनीलाल मंडल ने पत्र में कहा है कि राष्ट्रीय जनता दल बिहार के मुख्यालय में दिनांक 09 जनवरी 2026 को जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव द्वारा जानकारी दी गई है कि जिले के गंगौर थाना क्षेत्र के एक गांव में 06 जनवरी की संध्या करीब 04 बजे चार साल की बच्ची घर के पास से गायब हो गई थी. गायब बच्ची का शव दिनांक 07 जनवरी की दोपहर ड्रोन कैमरा के माध्यम से घर से पांच सौ मीटर की दूर सरसों के खेत से पुलिस ने बच्ची का शव बरामद किया. बच्ची की हत्या मामले में मृतका की मां के बयान के आधार पर 10 घंटे के भीतर त्वरित करवाई करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

