18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नकाबपोश अपराधियों ने 16 मजदूरों से हथियार के बल पर की लूटपाट

खगड़िया: बेलदौर थाना क्षेत्र के इतमादी पंचायत के बारुण कमरी गांव के समीप हाईटेंशन बिजली तार लगाने के काम में जुटे 16 मजदूरों को हथियार के बल पर बंधक बना नकाबपोश अपराधियों ने लूटपाट की. घटना रविवार की देर रात 1 से 2 बजे के बीच की है. घटना के संबंध में लूटकांड के पीड़ित मजदूर ने बेलदौर थानाध्यक्ष को आवेदन देकर बताया कि आठ नकाबपोश अपराधी हथियार के नोक पर सभी मजदूर को रात के अंधेरे में बंधक बनाकर करीब 35 हजार नगदी समेत 16 मोबाईल फोन, चार्जर समेत कार्यस्थल पर मौजूद आवश्यक कागजात लूट लिया. वही लूटपाट के दौरान अपराधियों ने मजदूरों के साथ मारपीट भी किया.

खगड़िया: बेलदौर थाना क्षेत्र के इतमादी पंचायत के बारुण कमरी गांव के समीप हाईटेंशन बिजली तार लगाने के काम में जुटे 16 मजदूरों को हथियार के बल पर बंधक बना नकाबपोश अपराधियों ने लूटपाट की. घटना रविवार की देर रात 1 से 2 बजे के बीच की है. घटना के संबंध में लूटकांड के पीड़ित मजदूर ने बेलदौर थानाध्यक्ष को आवेदन देकर बताया कि आठ नकाबपोश अपराधी हथियार के नोक पर सभी मजदूर को रात के अंधेरे में बंधक बनाकर करीब 35 हजार नगदी समेत 16 मोबाईल फोन, चार्जर समेत कार्यस्थल पर मौजूद आवश्यक कागजात लूट लिया. वही लूटपाट के दौरान अपराधियों ने मजदूरों के साथ मारपीट भी किया.

करीब एक घंटे तक अपराधी लूटपाट की घटना को अंजाम देते रहे

करीब एक घंटे तक अपराधी लूटपाट की घटना को अंजाम देने के बाद हथियार लहराते चलते बने. पीड़ित मजदूरो ने बताया कि बारूण गांव से पूरब कमरी बासा समीप पियूष कंस्ट्रक्शन प्राईवेट लिमिटेड के द्वारा करवाये जा रहे बिजली हाईटेंशन तार लगवाने के काम मे मजदूरी करते हैं. रविवार की रात करीब 1 बजे से 2 बजे के बीच अचानक 8 अज्ञात नकाबपोश अपराधियों ने हमला बोलकर करीब 1 घंटे तक बंधक बनाकर लूटपाट एवं मारपीट किया. लूटकांड पीड़ित मजदूरो में संतोष कुमार यादव, मंटू कुमार,नरेन्द्र कुमार, लक्ष्मण कुमार, भवेश कुमार, भूपेश कुमार समेत 16 मजदूरों का नाम शामिल है.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel