अलौली. प्रखंड क्षेत्र के भिखारी घाट पंचायत के वार्ड संख्या 10 में आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण की मांग की है. सामाजिक कार्यकर्ता विपिन कुमार ने बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को आवेदन देकर कहा कि पंचायत के वार्ड संख्या 10 में आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध है. इसको लेकर अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के यहां शिकायत दर्ज किया गया था. जिसमें कहा कि भिखारी घाट मौजा थाना नंबर 215, खाता 218, खेसरा 1301 रखवा लगभग एक बीघा से अधिक जमीन है. जो गैरमजरूआ है. उक्त जमीन पर आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण किया जा सकता है. बाल विकास परियोजना पदाधिकारी द्वारा पत्रांक 185 दिनांक 31 मई को अंचल अधिकारी अलौली को पत्र भेज कर अनापत्ति प्रमाण पत्र कि मांग की. जो अंचल अधिकारी द्वारा अब तक उपलब्ध नहीं कराया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है