21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फुटबॉल टूर्नामेंट : फाइनल मुकाबले में खगड़िया ने बंगाल को 3- 2 से हराया

बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी नें खिलाड़ियों को किया सम्मानित

-बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी नें खिलाड़ियों को किया सम्मानित खगड़िया. मानसी में आयोजित शहीद प्रभुनारायण धन्ना माधव मेमोरियल ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला शनिवार को खगड़िया व बंगाल के बीच हुआ. खगड़िया ने बंगाल को 3-2 से हराया. विजेता व उपविजेता टीम को सम्मानित किया गया . टूर्नामेंट का आयोजन यूथ फाउंडेशन द्वारा किया गया . जिसमें देशभर के चुनिंदा प्रतिभावान टीम ने हिस्सा लिया. फाइनल मुकाबला खगड़िया और बंगाल की टीम के बीच हुआ. जिसमें खगड़िया की टीम ने 3- 2 स्कोर के शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की. खेल मैदान में युवाओं के उत्साह, अनुशासन और समर्पण ने यह साबित कर दिया कि आने वाला भविष्य बिहार के खेल मानचित्र में एक नई रोशनी बनकर लाएगा . कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक सह भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खंडेलिया ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि खेल न केवल शरीर को मजबूत करता है. बल्कि चरित्र, नेतृत्व और अनुशासन का भी निर्माण करता है. यूथ फाउंडेशन के माध्यम से युवाओं को सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. इस टूर्नामेंट के माध्यम से शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि दी है. नये युवा प्रतिभाओं को मंच देने का कार्य किया है. उन्होंने खिलाड़ियों को उनके उत्साह और अनुशासन के लिए विशेष धन्यवाद दिया. बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने कहा कि खेल किसी भी समाज के उत्थान का दर्पण है. बिहार में इस प्रकार के आयोजनों से हमारी युवा पीढ़ी प्रेरणा लेगी. आगे चलकर राज्य और देश का नाम रोशन करेगी . यूथ फाउंडेशन के अध्यक्ष ने भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजनों को जारी रखने की प्रतिबद्धता व्यक्त की . कार्यक्रम के सफल आयोजन में यूथ फाउंडेशन अध्यक्ष सुनील शाह, उपाध्यक्ष अमित सोनी, सचिव पुरुषोत्तम कुमार, कोषाध्यक्ष हर्ष केडिया, सह मेडिकल प्रभारी संतोष कुमार, राहुल कुमार, चंद्रकांत तुलस्यान, ऋषि यादव, गौतम कुमार, अरुण कुमार, बबलू कुमार, अंकित कुमार, आकाश कुमार, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष वंदना कुमारी, जिला उपाध्यक्ष सुनील चौधरी, भाजपा निवर्तमान जिला महामंत्री अश्वनी सिंह, निवर्तमान जिला मंत्री अश्विनी चौधरी, निवर्तमान मंडल अध्यक्ष मानसी राजाराम सिंह . इस कार्यक्रम के संयोजक नलिन सिंह, जिला फुटबाल संघ के सचिव शंकर कुमार सिंह, वार्ड पार्षद अवधेश कुमार, कौशिक कुमार, निशांत यादव, सनोज शर्मा, रोशन कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel