8 से 11 मार्च तक होगा चार दिवसीय गायत्री महायज्ञ ……….. अलौली. प्रखंड के दलान हरिपुर स्थित गायत्री प्रज्ञापीठ से शनिवार को कलश शोभा यात्रा निकाली जायेगी. यज्ञ स्थल से हरिपुर बाजार सहित अन्य प्रमुख स्थानों से होते हुए पुन: गायत्री प्रज्ञापीठ आयेगी. शांतिकुंज हरिद्वार के ऋषिपुत्र सुनील शर्मा के निर्देशन में आध्यात्मिक आयोजन होगा. यज्ञ समिति के राजीव कुमार, अनिल कुमार, दीपनारायन सिंह, रामजीवछ साहू, मोतीलाल सिंह, गायत्री परिवार के जिला संयोजक अरविंद हिमांशु, मुख्य प्रबंध ट्रस्टी डॉ विजयेंद्र विधार्थी, महिला संयोजिका शोभा देवी, रंजन कुमार, संतोष कुमार आदि ने मौजूद रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

