खगड़िया. नगर परिषद के वार्ड संख्या-13 में चांदनी चौक स्थित सामुदायिक भवन जीर्णोद्धार का नगर सभापति अर्चना कुमारी ने फीता काटकर उदघाटन किया. उदघाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता वार्ड पार्षद अमृता देवी एवं पप्पू यादव ने किया. नगर सभापति अर्चना कुमारी ने संबोधित करते हुए कहा कि सामुदायिक भवन से स्थानीय लोगों को सुविधा होगी. कहा कि यह सामुदायिक भवन पूर्व में किसी अन्य जन प्रतिनिधि के मद से बनाया गया था. जिसमें वायरिंग और प्लंबरिंग का काम नगर परिषद द्वारा करवाया गया, क्योंकि सामुदायिक भवन का उपयोग समाज के हर वर्ग के लिए होता है, जिसमें आधुनिक सुविधाओं की पूर्ति करना हमारा कर्तव्य है. इसलिए नगर परिषद द्वारा सामुदायिक भवन में बिजली और पानी की समुचित व्यवस्था का इंतजाम किया गया. सामुदायिक भवन का उद्घाटन कर नगर वासियों को सुपुर्द कर दिया गया. मौके पर उपसभापति प्रतिनिधि मो.शहाबुद्दीन,विनोद यादव, पूर्व वार्ड पार्षद पूनम कुमारी, रंजीत यादव, गौतम यादव, मोहम्मद फैजान, धीरज यादव, उमेश पटेल, मुकेश कुमार, अनिल यादव, रोबिन कुमार, दिनेश यादव, राकेश यादव, प्रभाकर यादव, राजकुमार यादव, कृष्ण यादव, धीरज, सुमित, राजा बमबम सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है