24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

16 सूत्री मांगों को लेकर आवास सहायक कर्मियों ने दिया धरना

संघ ने सरकार को दिया एक सप्ताह का अल्टिमेटम, मांगे पुरा नहीं होगा तो किया जाएगा बड़ा आंदोलन

संघ ने सरकार को दिया एक सप्ताह का अल्टिमेटम, मांगे पुरा नहीं होगा तो किया जाएगा बड़ा आंदोलन खगड़िया. शहर के कचहरी रोड स्थित एसबीआई बैंक के समीप मंगलवार को ग्रामीण आवास कर्मी संघ ने 16 सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. धरना प्रदर्शन कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सह संघ के प्रदेश प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने किया. मंच का संचालन संघ के जिला संयोजक संतोष कुमार आर्या एवं जिला सचिव मधुसूदन कुमार ने किया. सांकेतिक धरना प्रदर्शन में जिले के सभी ग्रामीण आवास सहायक, प्रखंड लेखा सहायक व ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक ने भाग लिया. आवास कर्मी मांगों को जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में राज्यपाल के नाम जिला पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. संघ के प्रदेश प्रवक्ता सह जिला अध्यक्ष आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने संबोधित करते हुए कहा कि लंबे समय से आवास कर्मी शोषण व उपेक्षा का शिकार हो रहे हैं. सरकार बार-बार आश्वासन देती है, लेकिन न तो सेवा स्थायी की गई है और न ही मानदेय में वृद्धि की गयी. उन्होंने कहा कि कर्मियों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा नहीं दिया जाना नाइंसाफी है. आवास कर्मी न केवल प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) का कार्य ससमय पूरा कर सरकार को सम्मान दिलाया. बल्कि, केंद्र व बिहार सरकार के निर्वाचन और आपदा आदि अन्य सभी प्रमुख कार्य दक्षतापूर्ण करते आ रहे हैं. सरकारी कर्मचारी की भांति सभी देय सुविधाएं बहाल करें. उन्होंने सरकार को एक सप्ताह का अल्टिमेटम देते हुए कहा कि 16 सूत्री मांगे को सरकार पूरा नहीं करती है तो संघ चरणबद्ध आंदोलन के लिए बड़ा फैसला ले सकती है. कार्यक्रम में संयोजक संतोष आर्या, सचिव मधुसूदन कुमार, पर्यवेक्षक अभिषेक कुमार, धीरज कुमार, कोषाध्यक्ष आकाश कुमार, चंदन कुमार, रजनीश मिश्रा, रंजीत कुमार एवं कुमारी कोमल आदि ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द मांगों पर सकारात्मक पहल नहीं करती है, तो यह आंदोलन चरणबद्ध रूप से और व्यापक रूप ले सकता है. मौके पर गणित कुमार, पिंटू कुमार, राकेश कुशवाहा, डॉ. प्रवीण कुमार, सुरेश यादव, विकास कुमार, पवन कुमार, ललन कुमार निराला, राजू कुमार, नितेश कुमार, बॉबी कुमारी, पिंकी कुमारी, रुबी कुमारी अकेली, हिंदू रानी, निर्मल कुमार सिंह, सुनील कुमार पासवान, गौतम कुमार, देव कुमार, उदय पासवान, सतीश पासवान, सुरेंद्र कुमार, मनोज दास, सुधीर कुमार, सुमन यादव, नरेश कुमार, पिंटू कुमार, अमरजीत कुमार, ललन कुमार, राकेश आनंद, दीपक कुमार, जयचंद कुमार, राजीव कुमार झा, शंकर कुमार, राजीव, अजीत कुमार, नवीन, चुनचुन सिंह, आशीष सज्जन, अशोक मरांडी, संजय कुमार सिंह, बम शंकर झा, रंजीत मिश्रा, अशद उल्लाह शाद, प्रियतम कुमार, राजीव रंजन, नितेश कुमार दास एवं नीलकमल सहित दर्जनों कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel