9.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जोगबनी से आनंद बिहार तक जाने वाली होली स्पेशल सात घंटे विलंब से पहुंची खगड़िया

गाड़ी संख्या 02525 कामाख्या से 28 मार्च तक चलाई जायेगी. गाड़ी संख्या 02526 आनंद बिहार टर्मिनल से 9 मार्च से 30 मार्च तक चलेगी.

खगड़िया. यात्रियों की सुविधाओं के लिए कई होली स्पेशल ट्रेन चलाया गया है. होली स्पेशल ट्रेन चलाने से रेल यात्रियों में खुशी का माहौल है. रेल उपभोक्ता संघर्ष समिति के संयोजक सुभाष चन्द्र जोशी ने बताया कि शुक्रवार को होली स्पेशल पहली ट्रेन कामाख्या से आनंद बिहार के लिए खुली. जो कामाख्या से रात्रि में 10.45 मिनट में खुली. कामाख्या स्पेशल ट्रेन अभयापूरी, असम, गौरीपुर, तूफानगंज, गुवालपारा टाउन, बिलासीपारा, गोलकगंज, न्यू कोच बिहार, एनजीपी, किशनगंज, बारसोई, कटिहार, नवगछिया, खगड़िया, बेगूसराय, बरौनी, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, गोविंदपुरी, टूंडला, अलीगढ़ जंक्शन होकर आनंद बिहार को जायेगी. यही ट्रेन वापसी 9 मार्च को गाड़ी 05526 बनकर लौटेगी. जो रविवार को खगड़िया संध्या 5 बजकर 20 मिनट में पहुंचेगी. तत्पश्चात कामख्या जायेगी. गाड़ी संख्या 02525 कामाख्या से 28 मार्च तक चलाई जायेगी. गाड़ी संख्या 02526 आनंद बिहार टर्मिनल से 9 मार्च से 30 मार्च तक चलेगी. ट्रेन में यात्रियों के सुविधाओं को लेकर थ्री टियर एसी 13, स्लीपर श्रेणी 4, प्रथम श्रेणी एसी एक, साधारण द्वितीय श्रेणी दो, लगेज वन दो के साथ 22 कोच के साथ ट्रेन चलेगी.

घंटों विलंब से चल रही है ट्रेन

बताया जाता है कि शुक्रवार को स्थानीय जंक्शन पर पहुंचने वाली ट्रेन घंटों विलंब से चल रही है. जिसके कारण रेल यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यात्रियों को गंतव्य स्थान पहुंचने पर घंटों ट्रेन व प्लेटफार्म पर गुजारना पड़ रहा है. रेल यात्री बच्चे व बुजुर्ग व्यक्ति को लेकर यात्रा करने में काफी परेशानी महसूस कर रहे हैं. बताया जाता है कि जोगबनी स्पेशल होली स्पेशल ट्रेन जो आनंद बिहार जोगबनी को जाती है. 7 घंटे विलंब से पहुंची है. नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस जो आनंद बिहार टर्मिनल से आनंद बिहार से कामाख्या जाती है वो 50 मिनट विलंब से पहुंची है. सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस ट्रेन अलीपुर दौर जंंक्शन से दिल्ली जंक्शन जाने वाली दो घंटा 40 मिनट विलंब से चल रही है. सहरसा स्पेशल होली ट्रेन दिल्ली से खुलकर सहरसा को जाती है वो चार घंटे विलंब से चल रही है. मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस ट्रेन दो घंटे विलंब से चल रही है. अगरतल्ला स्पेशल ट्रेन रानी कमलापती से खुलकर अगरतल्ला को जाने वाली सात घंटे विलंब से पहुंची. आम्रपाली एक्सप्रेस ट्रेन एक घंटा 45 मिनट विलंब से पहुंची. इसके अलावे कोसी सुपर एक्सप्रेस, सहरसा पैसेंजर ट्रेन, कामख्या साप्ताहिक एक्सप्रेस सही समय पर स्थानीय जंक्शन पर पहुंची.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel