बेलदौर. बीते दो जनवरी को महेशखूंट पैक्स अध्यक्ष राजधाम गांव निवासी वरुण सिंह हत्याकांड मामले में हत्यारोपित के जब्त मोबाइल से राशि निकासी होने पर पीड़ित रीता देवी ने एसपी को आवेदन देकर महेशखूंट पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़ा किया था. इस सवाल को लेकर बेलदौर थाना में पत्रकारों के द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए गोगरी एसडीपीओ रमेश कुमार ने बताया हत्यारोपित नीरज कुमार के जब्त मोबाइल से राशि ट्रांसफर होने के सवाल पर एसडीपीओ ने बताया कि उसके मेल आईडी को हैकर द्वारा हैक कर राशि निकासी की है, इसका खुलासा 3 मार्च को सीडीआर के गहन छानबीन से उजागर हुआ है. इसमें उक्त सिम को बंद कराकर नया सिम भी नहीं निकाला गया है. उक्त मामले में पूरा मामला स्पष्ट है कि मृतक के आईडी को हैक करके रुपया निकला गया है. अनुसंधान में इस बात की चर्चा कर दी गयी है. इधर, मृतक वरुण सिंह के पुत्र गौरव कुमार ने बताया वरुण सिंह हत्याकांड मामले में गिरफ्तार नीरज कुमार को महेशखूंट पुलिस ने 2 जनवरी को ही गिरफ्तार कर लिया एवं 3 जनवरी को न्यायिक हिरासत के लिए भेज दिया. गिरफ्तार हत्यारोपित के मोबाइल को जब्त कर लिया तो फिर 4 फरवरी को करीब 12:00 बजे जब्त मोबाइल से यूपीआई से हत्यारोपित के पिता जयप्रकाश चौरसिया के खाते पर एक लाख रुपये के स्थानांतरण होने पर सवाल खड़ा कर रहे हैं. पीड़ित के मुताबिक आखिर हैकर कौन था, हैकर ने जब्त मोबाइल को हैक कर हत्यारोपित के पिता पर ही राशि क्यों भेजी, पुलिस के पास जब्त मोबाइल को हैकर ने कैसे हैक कर लिया सहित कई सवाल खड़ा कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

