बेलदौर. थाना क्षेत्र के डुमरी पंचायत के आजाद नगर गांव में मामूली विवाद को लेकर मारपीट की घटना में एक दादी एवं पोती घायल हो गयीं. आनन-फानन परिजनों ने घायलावस्था में उसे सीएचसी में भर्ती कराया. सीएचसी के चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर स्थिति बेहतर होने पर उसे छुट्टी दे दी. इस संबंध में इनके दिव्यांग पुत्र आजादनगर गांव निवासी स्वर्गीय राम जी यादव के 33 वर्षीय पुत्र रंजीत यादव ने थानाध्यक्ष को आवेदन देकर शिकायत किया है कि सोमवार को करीब 9 बजे दिन में मेरी मां एवं पुत्री रोहियामा जा रही थी. इसी दौरान गांव के ही अशोक यादव इनकी पत्नी कविता देवी एवं पुत्री मनीषा कुमारी मेरे पुत्री एवं मां को मारपीट कर बुरी तरह से घायल कर दिया. जबकि उक्त व्यक्ति से किसी भी तरह का विवाद नहीं चल रहा है. इस संबंध में थाना अध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि एक दिव्यांग युवक के द्वारा आवेदन दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है