गोगरी. प्रखंड अंतर्गत मैरा पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय शिशबन्नी में नव निर्मित वाकिंग पथ सह उद्यान का उद्घाटन शुक्रवार को गोगरी प्रखंड प्रमुख अशोक कुमार पंत ने शिलापट अनावरण कर किया. अपने सम्बोधन में प्रमुख ने कहा कि प्रखंड के प्रत्येक स्कूल में सौंदर्यीकरण के लिए उद्यान तथा वाकिंग पथ का निर्माण कराया जायेगा. जिससे बच्चों को चलने फिरने में परेशानी न हो. प्रमुख अशोक कुमार पंत ने बताया कि सबका साथ सबका विकास के साथ सभी समिति को एक साथ लेके चलना मेरी पहली प्राथमिकता है. जानकारी के अनुसार मैरा पंचायत समिति चंदर सदा के द्वारा मैरा उत्क्रमित मध्य विद्यालय शिशबन्नी में षष्टम वित्त आयोग से पंचायत समिति टाइड मद से 9 लाख 98 हजार 3 सौ रुपये की लागत से वाकिंग पथ सह उद्यान का निर्माण कराया गया है. उद्घाटन के मौके पर गोगरी प्रखंड विकास पदाधिकारी राजा राम पंडित, बन्नी पंचायत समिति सदस्य मनीष कुमार, मैरा समिति चंदर सदा, मैरा मुखिया सूर्यनारायण मंडल, शेरचकला पंचायत समिति प्रतिनिधि चंदेश्वरी यादव, मैरा सरपंच प्रतिनिधि दीपक सिंह, बबलू यादव, संपत यादव, राकेश सिंह, ध्रुव मुनि, दिवाकर सिंह सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

