9.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुसलमान भाइयों ने अदा की रमजान ए पाक महीने के पहले जुमा की नमाज

रोजा रखने के अलावा मस्जिदों में जाकर पांच वक्त की नमाज पढ़ते हैं

गोगरी. अनुमंडल क्षेत्र में रमजान ए पाक महीना को दो मार्च से ही शुरू हो गया है. शुक्रवार को रमजान के पाक महीने के पहले जुमा की नमाज मुसलमान भाइयों ने अदा की. लोगों ने भोर के समय उठकर सेहरी (भोजन) खाया और फिर फजर की नमाज अदा की. रमजान महीने की शुरुआत की घोषणा पिछले शुक्रवार शाम से ही हो गयी थी, जब चांद दिखने का ऐलान किया गया था. वहीं पहले जुमे की नमाज के लिए मस्जिदों में नमाजियों की भीड़ उमड़ पड़ी. पहला जुमा होने के कारण जामा मस्जिद गोगरी, जामा मस्जिद जमालपुर, रामपुर, मुश्कीपुर, मीरखाना, मलिया सहित कई मस्जिदों में रोजेदारों की काफी भीड़ भाड़ देखी गयी. दिन भर रोजा रखने के बाद सभी रोजेदार शाम के वक्त इफ्तार किया. इस बार लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है. रमजान के पाक महीने में लोग रोजा रखने के अलावा मस्जिदों में जाकर पांच वक्त की नमाज पढ़ते हैं. रात के समय ईशा की नमाज के बाद तरावीह भी अदा की जाती है. लोग इस महीने में दान देते हैं और लोगों की बढ़ चढ़ कर मदद करते हैं. मुस्लिम समुदाय से आने वाले लोग रमजान का रोजा रखते हैं. ये पूरा महीना 29-30 दिनों तक चलता है. इसके बाद चांद देखकर ईद-उल-फितर का त्योहार धूम-धाम से मनाया जाता है. रोजा रखने के दौरान रोजेदार गलत कामों से परहेज करते हैं और अधिकतर समय इबादत में गुजारते हैं. सेहरी खाकर शुरू हुआ दिन शाम के वक्त इफ्तार के साथ खत्म होता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel