खगड़िया. जेल में बंद बेटा से मिलकर घर लौट रहे पिता के साथ बदमाशों ने मारपीट किया. बताया जाता है कि मोरकाही थाना क्षेत्र के रसौंक घरारी निवासी सीताराम सिंह के साथ घरारी के समीप मारपीट कर हाथ पैर तोड़ दिया गया है. जख्मी हालत में लोगों ने सीताराम को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां इलाज किया जा रहा है. जख्मी ने बताया कि आधे दर्जन बदमाशों ने भतीजा के सहयोग से घटना का अंजाम दिया. मालूम हो कि जमीनी विवाद को लेकर विवाद चल रहा है. जख्मी सीताराम के भाई राजकुमार सिंह की हत्या हुई थी. बाद में अमीन शंभू सिंह की हत्या कर दी गयी थी. उक्त मामले में दोनों पक्ष की ओर से मुकदमा चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

