24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सदर अस्पताल में किया गया एक्लम्पसिया का ऑपरेशन

सदर अस्पताल में किया गया एक्लम्पसिया का ऑपरेशन

खगड़िया. सदर अस्पताल में मंगलवार को एक्लम्पसिया मरीज का ऑपरेशन किया गया. सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ नरेंद्र कुमार ने बताया कि माेरकाही थाना क्षेत्र के सबलपुर गांव निवासी जुली देवी इलाज कराने सदर अस्पताल पहुंची. चिकित्सक द्वारा जांच करने पर पता चला की मरीज एक्लम्पसिया की है. डयूटी पर तैनात चिकित्सक द्वारा मरीज की गंभीर स्थिति को देख रेफर करने की तैयारी की जा रही थी. मरीज के परिजन उपाधीक्षक कक्ष में पहुंचकर मरीज को बचाने का अनुरोध किया गया. बताया गया कि वह मरीज काे बाहर ले जाने में सक्षम नहीं हैं. मरीज की गंभीर स्थिति की जानकारी दी गयी. उपाधीक्षक डॉ नरेंद्र ने बताया कि गर्भवती महिला की गंभीर स्थिति को देख प्रसिद्ध सर्जन डॉ प्रेम कुमार से अनुरोध कर बताया गया कि सदर अस्पताल में एक्लम्पसिया की मरीज है. यदि ऑपरेशन नहीं किया जाएगा तो जान का खतरा हो सकता है. सूचना मिलते ही सत्यनारायण स्वामी की पूजा पर बैठे डॉ प्रेम कुमार ने ऑपरेशन करने की सहमती दे दी. पूजा पर बैठे पंडित को उन्होनें आधे घंटे के बाद पूजा कराने का अनुरोध किया. सर्जन डॉ प्रेम ने सदर अस्पताल पहुंचकर पीड़िता का शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ नरेन्द्र कुमार की उपस्थिति में सफल ऑपरेशन किया. उपाधीक्षक ने बताया कि एक्लम्पसिया एक गंभीर गर्भावस्था जटिलता है. जिसमें उच्च रक्तचाप, मूत्र में प्रोटीन और अन्य अंग विकार से पीड़ित महिला कोमा का अनुभव करती है. यह गर्भावस्था के दौरान या प्रसव के दौरान होता है. इसके लिए मरीज को तत्काल चिकित्सा की आवश्यकता होती है. उन्होनें बताया कि सदर अस्पताल में सर्जन डॉ प्रेम कुमार ने सफल ऑपरेशन किया गया. ऑपरेशन में सहयोग एनेस्थेटिक डॉ संजीव कुमार, ओटी टेक्निसियन लाल बाबू, ओटी इंचार्ज रजनी कुमारी, शिशुपाल, चंदन आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel