13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीएम ने तटबंधों का लिया जायजा, दिए कई निर्देश

किसानों की समस्याओं को दूर कर मिट्टी का कार्य पूरा करने के निर्देश दिए

चौथम. संभावित बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर शनिवार को जिलाधिकारी नवीन कुमार ने अधिकारियों के साथ बीएन तटबंध व बदला कराचीन तटबंध का जायजा लिया. जिलाधिकारी ने सोनवर्षा घाट स्थित बीएन तटबंध से निरीक्षण की शुरुआत की. उसके बाद कैथी होते हुए तेग़ाछी, सरैया, रुपनी, चौथम, लालपुर होते हुए भरपुरा, लगमा एवं मालपा सहित हरदिया गांव के निकट कुछ चिन्हित स्थलों का निरीक्षण किया. वही भरपुरा गांव के पास बीएन तटबंध में 300 मीटर कार्य नहीं होने के संबंध में जानकारी लिए. तथा इसे जल्द पूरा करने के निर्देश दिया गया. यहां बताया गया कि यहां बांध के काम में स्थानीय किसानों का मुआवजा को लेकर समस्या है. जिसको लेकर बांध का कार्य बाधित है. जिलाधिकारी द्वारा बांध के तहत आने वाले किसानों से अविलंब बात करने के लिए कहा गया. तथा किसानों की समस्याओं को दूर कर मिट्टी का कार्य पूरा करने के निर्देश दिए. जबकि जिलाधिकारी द्वारा मालपा एवं हरदिया में भी बांध का निरीक्षण किया गया. जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान बांध पर बसे गरीब भूमिहीन परिवारों के लिए जल्द से जल्द भूमि उपलब्ध कराकर इन्हें पुनर्वासित करने का निर्देश चौथम सीओ रवि राज को दिया गया. बता दे कि अभी भी बीएन तटबंध पर कुछ स्थानों पर भूमिहीन गरीब परिवार बसे हुए हैं. जिसके लिए जिलाधिकारी संवेदनशील दिखे व इन परिवारों का सत्यापन कर पुनर्वासित करने का निर्देश अंचलाधिकारी को दिए. जिलाधिकारी द्वारा बाढ़ पूर्व सभी औपचारिक तैयारी कर लिए जाने के लिए स्थानीय प्रशासन को निर्देश दिए गए. तथा इस दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही पर कार्रवाई की बात कही. निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी धनंजय कुमार, जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी कोशिकी, चौथम सीओ रवि राज, बीडीओ मोहम्मद मिनहाज अहमद, थाना अध्यक्ष अजीत कुमार, राजस्व कर्मचारी रणधीर कुमार, अभिराज शंभू, रंजन कुमार, अमित कुमार सहित जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel