खगड़िया.
सदर प्रखंड प्रमुख व उप प्रमुख के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाया जाये. पंचायत समिति सदस्य सुनील चौधरी, अखिलेश कुमार, संगम कुमारी, उषा देवी, मो क्याम उद्दीन, अमला देवी, दिनेश पासवान, पार्वती देवी, चुनमुन देवी, लव कुमार, शोभा देवी, निर्जला देवी ने जिलाधिकारी, अनुमंडल अधिकारी, विकास पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी तथा उप प्रमुख को आवेदन देकर कहा कि वर्ष 2021 में चुनाव के बाद से प्रखंड प्रमुख व उप प्रमुख द्वारा पंचायत राज अधिनियम के प्रावधानों व नियमों के विपरीत मनमाने तरीके से कार्य किया जा रहा है. इसीलिए पंचायत समिति सदस्य अविश्वास प्रस्ताव ला रहे हैं. अविश्वास प्रस्ताव पारित करने की प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए विशेष बैठक बुलाने का अनुरोध किया है. सदस्यों ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव लाने के कई कारण हैं. इसमें बिहार एवं केंद्र सरकार की योजनाओं का क्रियान्वयन नहीं होना, योजनाओं की स्वीकृति में अनियमितता, पंसस की बैठक नियमित नहीं बुलाना, विकास योजनाओं के चयन में भेदभाव, पंसस कार्यालय में भाई भतीजावाद करना आदि शामिल है.कहती हैं प्रखंड प्रमुख
प्रखंड प्रमुख काजल कुमारी ने बताया कि असंवैधानिक तरीके से अविश्वास प्रस्ताव के लिए बैठक बुलाने की मांग की गयी है. उन्होंने कहा कि 20 जनवरी 2024 को भी अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था. इसमें एक भी सदस्य ने अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष व विपक्ष में मतदान नहीं किया. वर्तमान में पटना उच्च न्यायालय में संगम कुमारी बनाम बिहार सरकार सीडब्ल्यूजेसी 10353/24 चल रहा है. जब तक एसएलपी नंबर 12490/24 का डिस्पोजल नहीं हो जाता है. तब तक सुनवाई नहीं होगी. जब मामला न्यायालय में है तो अविश्वास प्रस्ताव की मांग करना असंवैधानिक है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

