गोगरी. अनुमंडल के बड़ी मालिया मैदान में यंग स्टार क्रिकेट क्लब के द्वारा टी -20 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. गुरुवार को टूर्नामेंट का फाइनल मैच छोटी मलिया व पिपरा चौथम के बीच खेला गया. खेल शुरू होने से पूर्व फाइनल मैच का उद्घाटन परबत्ता विधानसभा के प्रत्याशी दिगंबर तिवारी व अवकाश प्राप्त प्रधानाध्यापिका सुलेखा देवी चौरसिया ने किया. फाइनल मुकाबले में पिपरा चौथम की टीम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी छोटी मालिया की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 178 रन का स्कोर खड़ा किया. छोटी मालिया की ओर से जमशेद ने 66 व सौरव ने 34 रनों का योगदान दिया. जवाब में खेलने उतरी पिपरा चौथम की टीम 115 रनों पर सिमट गयी. इस तरह छोटी मलिया ने पिपरा चौथम को 63 रन से पराजित कर कप पर कब्जा जमा लिया. विजेता टीम को कमेटी की ओर से 8000 व उपविजेता को 4000 रुपये पारितोषिक के रूप में दिये गये. मैच में नरेश कुमार व आलोक कुमार ने अंपायर की भूमिका निभायी. जबकि मुख्य अतिथि के रूप में शिवनंदन चौरसिया उपस्थित थे. आयोजन को सफल बनाने में प्रभात कुमार मोनू, आशिक राजा, संदीप कुमार ने महत्वपूर्ण योगदान दिया. पारितोषिक वितरण समारोह में हिसाबी मंडल, प्रवीण कुमार, सिकंदर मंडल, मोहम्मद इशाक सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है