10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिव्यांग प्रमाणित सटिर्फिकेट बनाने को लगी रही मरीजों की भीड़

ऑनलाइन प्रक्रिया के बाद चिकित्सक के इंतजार में घंटों बैठे रहे

खगड़िया. सदर अस्पताल परिसर स्थित कोविड भवन में प्रत्येक गुरूवार की तरह इस गुरुवार को भी दिव्यांग स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया. दिव्यांग स्वास्थ्य शिविर में दो दर्जन से अधिक मरीजों ने जांच कराया. जांच कराने पहुंचे माड़र निवासी दिव्यांग पवन कुमार, मैरा निवासी ब्रहमदेव साह, चौथम निवासी आशा देवी, अलौली निवासी राज कुमार, मानसी निवासी आधरित कुमार, कमलपुर निवासी छोटू कुमार, रौन निवासी निर्दोष कुमार, गोगरी निवासी योगेन्द्र यादव सहित दो दर्जन से अधिक लोगों ने बताया कि सुबह 10 बजे से सदर अस्पताल पहुंचे. ऑनलाइन प्रक्रिया के बाद चिकित्सक के इंतजार में घंटों बैठे रहे. चिकित्सक दो बजे दोपहर में पहुंचे. जिसके कारण उमस भरी गर्मी में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. बताया जाता है कि दिव्यांग प्रमाणित सर्टिफिकेट बनाने के लिए तीन सदस्यीय चिकित्सक टीम बनाया गया है. जिसमें हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अभय कुमार, ईएनटी चिकित्सक डॉ. विद्यानंद सिंह तथा डॉ. जयकांत शामिल हैं. साथ ही मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. निस्वाह नदीम भी है. मरीजों को दिव्यांगता के आधार पर अंक आधारित किया गया. दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनने पर लाभुक के मोबाइल पर मैसेज जाता है. उसके अगले दिन से लाभुक सीएस कार्यालय से प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel