9.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बुद्ध नगर भरतखंड में संतमत सत्संग में उमड़ी भीड़

बुद्ध नगर भरतखंड में संतमत सत्संग में उमड़ी भीड़

परबत्ता. प्रखंड के सौढ उत्तरी पंचायत अंतर्गत स्थित बुद्धनगर भरतखंड के महर्षि मेहीं आश्रम के प्रांगण में सत्संग के दूसरे दिन भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. कार्यक्रम का संचालन विवेकानंद बाबा ने किया. महर्षि मेहीं आश्रम कुप्पाघाट भागलपुर से आये गुरुसेवी भागीरथ दास महाराज ने कहा कि जिस स्थान पर सत्संग का आयोजन किया जाता है वह स्थान पवित्र हो जाता है. वहीं जो सत्संग में भाग लेते हैं वह भवसागर को पार कर जाते हैं. ईश्वर ने मानव रूपी शरीर दिया है. मानव शरीर पूर्व जन्मों की कठिन तपस्या से प्राप्त होता है. नरेशानंद बाबा और मुक्तानंद बाबा ने कहा कि अपने दैनिक कार्यों में लीन रहते हुए समय कुछ समय निकालकर भगवत भजन करना चाहिए. ताकि मन को शांति और आत्मीय सुख प्राप्त कर सके. नाथू बाबा और संजय बाबा ने कहा कि सत्संग के द्वारा संतों के शरण में आकर मनुष्य को ईश्वर तक पहुंचने का अवसर प्राप्त होता है. सुधीर बाबा और नंदकिशोर बाबा ने कहा कि संतों के बताए मार्ग पर चलकर सद्गुरु महाराज की स्तुति करने से जीवन में आने वाली बाधाएं दूर होती है. शिक्षक सिद्धार्थ कुमार और जयप्रकाश महतो ने कहा कि सत्संग और संत के सानिध्य में सही तरीके से जीवन जीने का ज्ञान मिलता है. सत्संग और संतों के सानिध्य में बुरा व्यक्ति भी अच्छा बन जाता है. देवसुंदर बाबा और विवेकानंद बाबा ने कहा कि ईश्वर द्वारा सृजित मानव प्राणी परमात्मा को कोई भी चीज वस्तु देने में सक्षम नहीं है. अपितु ईश्वर मात्र भाव जीव के कल्याण के लिए कृपा करते रहते हैं. कार्यक्रम में यशु प्रिया, निधि कुमारी, काशू कुमारी ने स्वागत गान गाया. मौके पर शिक्षक सिद्धार्थ कुमार, जयप्रकाश महतो, नित्यानंद यादव, उत्कर्ष कुमार, राधेश्याम साह, गोपाल यादव, गुंजन कुमार, रवि कुमार, राजकिशोर जायसवाल, सुमित, शंभू मंडल, डॉक्टर विपिन, विवेकानंद बाबा , कृष्णदेव मालाकार, प्रमोद मंडल, प्रदीप दास, राजीव कुमार, मुन्ना शर्मा, राजेंद्र मंडल, बबलू कुमार, डबलू मंडल, कपिलदेव यादव, उपेंद्र शास्त्री, जवाहर दास, उमाशंकर महतो संतमत के अनुयायी और ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel