10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

समाहरणालय के समक्ष भाकपा माले ने निकाला प्रतिवाद मार्च

समाहरणालय के समक्ष भाकपा माले ने निकाला प्रतिवाद मार्च

खगड़िया. भाकपा माले के नेतृत्व में गरीब मजदूर, महिलाओं व नौजवानों ने समाहरणालय के समक्ष शुक्रवार को प्रतिवाद मार्च निकाला. प्रतिवाद मार्च में शामिल लोगों ने नारे लगाये. जिले में बढ़ रहे अपराध पर रोक लगाने व भू-माफियाओं पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे. भरतखंड के गरीबों को बास गीत का पर्चा देने की मांग कर रहे थे. कार्यक्रम का नेतृत्व भाकपा माले के नेता अधिवक्ता प्राणेश कुमार ने किया. मार्च में रंजीत कुमार, अरुणा देवी, कस्तूरी निषाद आदि शामिल थे. प्रतिवाद मार्च को संबोधित करते हुए अधिवक्ता प्राणेश कुमार ने कहा कि जिले में अराजकता का माहौल कायम है. भू-माफिया सक्रिय है. अपराध बढ़ रहा है. श्री कुमार ने कहा कि थाना में पीड़िता पर दबाव डालकर आवेदन बदला जाता है. उन्होंने कहा कि दुष्कर्म के मामले में भी थाना अध्यक्ष द्वारा पंचायती कराया जाता है. श्री कुमार ने कहा कि सन्हौली में रजिस्टर चोरी मामले में एसआवटी का गठन कर अपराध पर रोक लगाने और भू-माफिया पर अंकुश लगाने के लिए एक सकारात्मक कदम उठाया गया था. लेकिन उसका फलाफल अभी तक सामने नहीं आया है. गरीबों को पांच डिसमिल जमीन नहीं मिल रहा है. मौके पर सरगम मंडल, अमन कुमार, नंदकुमार पंडित, रोशन पंडित, जगरानी देवी, काबो देवी आदि मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel