चौथम. अंचल कार्यालय परिसर में मंगलवार को बिहार सरकार आपदा विभाग के द्वारा आठ परिवारों के बीच चार-चार लाख रुपये का चेक सीओ रवि राज व बीडीओ मोहम्मद मिनहाज अहमद ने दिया. यह आपदा की राशि प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में डूब कर मरने वाले व्यक्तियों के परिजनों आश्रितों के बीच वितरण किये गये, जिसमें शिवम कुमार के परिजन रोहित पासवान को, जबकि दूसरा मृतक हरदिया निवासी आयुष कुमार के परिजन प्रेमलता देवी, पटेल नगर दासो शाह के परिजन फूलचंद, सरसावा निवासी सबीना खातून के परिजन मोहम्मद मुस्तफा, जवाहर नगर निवासी प्रियांशु कुमार के परिजन सविता देवी, नवादा निवासी रवि शंकर कुमार के परिजन रिंकू देवी, सेठो सिंह के आश्रित पार्वती देवी को चेक दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

