13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मतदाताओं का नाम जोड़ने व हटाने के लिए सभी बीएलओ प्रतिदिन डोर-टू-डोर करें सर्वेक्षण

मतदाताओं का नाम जोड़ने व हटाने के लिए सभी बीएलओ प्रतिदिन डोर-टू-डोर करें सर्वेक्षण

बीएलओ ही नहीं, जीविका दीदी, सेविका, आशा व विकास मित्र वास्तविक मतदाताओं की करेंगे पहचान खगड़िया. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता सूची के सतत अद्यतन व विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 के तैयारी की समीक्षा गुरुवार को समाहरणालय के सभागार में की गयी, जिसकी अध्यक्षता बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने की. बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी नवीन कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी अनिल तिवारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, बीएलओ आदि उपस्थित थे. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन कार्य को गंभीरता से लिया जाय. प्रत्येक पात्र मतदाता तक पहुंचकर वास्तविक सर्वेक्षण के आधार पर ऐडिशन व डिलीशन का कार्य सुनिश्चित किया जाय. उन्होंने कहा कि विशेष रूप से 18-19 वर्ष के युवाओं को प्राथमिकता के आधार पर मतदाता सूची में जोड़ा जाय. ताकि उन्हें मतदान का अधिकार प्राप्त हो. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि मृत व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची से शीघ्र हटाए जाय. इसके लिए सभी बीएलओ प्रतिदिन डोर-टू-डोर सर्वेक्षण कर अद्यतन कार्य करें. उन्होंने कहा कि जहां भी लिंगानुपात 910 से कम है. वहां महिला मतदाताओं को अधिक संख्या में सूची में शामिल किया जाय, जिससे लोकतांत्रिक भागीदारी में संतुलन स्थापित हो सके. डीएम ने कहा कि जिला प्रशासन पूरी निष्ठा से अद्यतन कार्य को धरातल पर उतारेगा. उन्होंने कहा कि जिले में प्रत्येक सप्ताह निर्वाचन से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी. जिला, अनुमंडल एवं प्रखंड स्तर पर नियमित रूप से आयोजित होगी. बैठक में अद्यतन कार्य की प्रगति, समस्याएं एवं सुधारात्मक उपायों की समीक्षा की जाएगी. डीएम ने कहा कि इस कार्य में केवल बीएलओ ही नहीं, बल्कि जीविका दीदी, सेविका, आशा, विकास मित्र व पंचायत स्तर के सभी कर्मियों को भी जोड़ा जाएगा. ये सभी अपने-अपने क्षेत्रों में घर-घर जाकर वास्तविक जानकारी एकत्र करेंगे. नए मतदाताओं को सूची में जोड़ने और मृत व्यक्तियों के नाम हटाने का कार्य करेंगे. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि चुनाव कार्य की प्रगति रिपोर्ट हर सप्ताह राज्य निर्वाचन आयोग को भेजी जाएगी. उसकी समीक्षा के आधार पर सुधारात्मक कदम उठाए जाएंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel