चौथम. प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित आवास योजना के लाभुकों घरों का भौतिक सत्यापन मंगलवार को बीडीओ मोहम्मद मिनहाज अहमद ने किया. बीडीओ ने चौथम पंचायत के वार्ड नंबर नौ में प्रधानमंत्री आवास योजना के सर्वे का सत्यापन किया. इस दौरान बीडीओ ने लाभुकों को जल्द से जल्द घरों के निर्माण कार्य पूरा करने के लिए भी प्रेरित किया गया. बीडीओ ने जल्द से जल्द निर्माण कराए जाने पर किस्त जारी करने की बात कही. मौके पर प्रखंड आवास पर्यवेक्षक अभिषेक कुमार, आवास सहायक सुधीर, वार्ड प्रतिनिधि आशुतोष सिन्हा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है