परबत्ता. प्रखंड के ई-किसान भवन सभागार में प्रखंड स्तरीय (खरीफ) महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड के प्रभारी विकास पदाधिकारी अमित कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया. मंच का संचालन नोडल कृषि समन्वयक अवधेश कुमार ने किया. खरीफ मौसम के लिए परबत्ता प्रखंड क्षेत्र के किसानों के लिए 143 क्विंटल धान उपलब्ध कराया गया है. जिसमें 101 क्विंटल अराइज, 6444 गोल्ड हाइब्रिड धान एवं 42 क्विंटल सबौर संपन्न धान उपलब्ध कराया गया है. हाइब्रिड मक्का डीकेसी 8181, डीकेसी 7480 एवं बीआरबीएन से मक्का बीज उपलब्ध कराई जा रही है. कृषि समन्वयक ब्रजेश कुमार ब्रजेश ने खरीफ मौसम के लिए बीज वितरण एवं बीज उपलब्धि के बारे में विस्तृत जानकारी दिया. सहायक तकनीकी प्रबंधक दीपक कुमार स्कंद ने प्राकृतिक खेती एवं जैविक खेती के बारे में किसानों को बताया. प्रखंड उद्यान पदाधिकारी अनीश कुमार ने केला विस्तार, आम विकास योजना, मशरूम अंजीर , अमरूद के विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया. कृषि समन्वयक अनंत कुमार ने मृदा स्वास्थ्य के लिए ग्रिड निर्माण कर मिट्टी नमूना संग्रह करने में बताया. सहायक तकनीकी प्रबंधक अभिनव कुमार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना और फार्मर रजिस्ट्री पर विस्तार से बताया. कार्यशाला में जिला परिषद सदस्य जयप्रकाश यादव किसान संघ के अध्यक्ष रामानुज कुमार रमन, किसान सलाहकार रामसखा कुमार, सुबोध कुमार, सर्वेश कुमार, सुजीत कुमार, ग्रामीण प्रसार कार्यकर्ता अजय कुमार सहित दर्जनों किसानों ने भाग लिया
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है