खगड़ियाः सदर प्रखंड के पूर्व बीडीओ सुनील कुमार को विदाई दी गयी. सोमवार की देर शाम को प्रखंड परिसर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें उपस्थित सदर एसडीओ एसके अशोक ने पूर्व बीडीओ के कार्यो की प्रशंसा की. वहीं मौके पर उपस्थित एसडीपीओ राजीव रंजन ने कहा कि विधि व्यवस्था बनाये रखने में सुनील कुमार का योगदान काफी महत्वपूर्ण रहा है.
किसी भी विकट स्थिति में श्री कुमार ने अपने धैर्य व विवेक का बेहतर इस्तेमाल कर मामले को शांत कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहे हैं. वहीं सीओ प्रदीप कुमार सिन्हा ने पूर्व बीडीओ से मिले सहयोग की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि विधि व्यवस्था बनाये रखने में पूर्व बीडीओ हमेशा दोस्त की तरह सहयोग करते थे. पं
चायत सचिव संघ के जिला महामंत्री श्री कांत सिंह, पंचायत सचिव विजय रजक, सीता राम प्रसाद, धीरेंद्र कुमार सिंह, प्रखंड कर्मी मो इकबाल, अमित, चंदन, उपमुखिया मुरारी कुमार सिंह आदि ने भी पूर्व बीडीओ के कार्यो की प्रशंसा की.