खगड़िया: भाकपा के जिला मंत्री प्रभाकर प्रसाद सिंह ने गुरुवार को प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि सोनिहार में सांसद निधि से बनाये गये सामुदायिक भवन की जांच पिछले एक माह से एसडीओ कर रहे हैं.
उन्होंने जांच पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह कैसी जांच है, जो पिछले एक माह से हो रही है. उन्होंने कहा कि 15 फरवरी 2014 को वे लोग इस मुद्दे के अलावा कई अन्य मुद्दों को लेकर समाहरणालय का कामकाज ठप कर देंगे.