खगड़िया : गोशाला मेला में आयोजित पांच दिवसीय दंगल के अंतिम दिन फरकिया के लाल कारेलाल पहलवान ने प्रथम विजेता के रूप में चांदी का ताज पहन जिले का नाम रोशन किया. उनका स्वागत हजारों की संख्या में उपस्थित दंगल प्रेमियों ने तालियों की गूंज के साथ किया.
जबकि अलौली के राम उदगार पहलवान को दंगल का द्वितीय विजेता घोषित किया गया. उन्हें शील्ड व मेडल देकर प्रोत्साहित किया गया. महिला पहलवान में प्रथम स्थान एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले सोनम व सपना को भी शील्ड से नवाजा गया. वहीं राहुल पहलवान को भी शील्ड व मेडल दिया गया.
दंगल के अंतिम दिन कुल 56 जोड़ी महिला व पुरुष पहलवानों ने जोर आजमाया. पांच दिवसीय दंगल के दौरान प्रत्येक दिन दंगल में पहलवान को प्राथमिकता के आधार पर पुरस्कृत किया गया. दंगल सहित गोशाला मेला के अंतिम दिन दंगल देखने लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. दंगल का मैदान अखाड़ा स्थल खचाखच भरा था.
लोग अपने अपने छत पर से भी दंगल देख रहे थे. दर्शकों की भारी संख्या को देखते हुए मंच द्वारा दर्शकों से संयम बरतने की अपील की जा रही थी. दंगल के समाप्ति पर सदर बीडीओ राजीव रंजन, चित्रगुप्त नगर थानाध्यक्ष प्रतोष कुमार द्वारा प्रथम, द्वितीय व तृतीय विजेता को पुरस्कृत किया गया.
मौके पर दंगल कमेटी के अध्यक्ष भारत भूषण देव, केसरी नंदन व्यायामशाला के अध्यक्ष बबलू यादव, सरंक्षक महेश्वर प्रसाद सिंह, अशोक कुमार सिंह, डबलू, बबलू के अलावा प्रकाश राम, कृष्ण मोहन, मुशहरू सिंह, रंजीव कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.