गोशाल के अंतिम दिन लोगों की उमड़ी भीड़ मेला में सुरक्षा को लेकर पुलिस रही चौकस फोटो कैप्सन- 5 में – ड्रेगन झूला का मजा लेती युवतियां 6 में – गाय के लिए चना खरीदते लोग7 में – मेला में लगा राधा कृष्ण की प्रतिमा 8 में – मेला में उमड़ी लोगों की भीड़9 में – खरीदारी करने में महिला पुलिस भी नहीं पीछे 10 में – चांद तारा झूला का लुत्फ उठाते लोग 11 में – कुल्फी का मजा लेते मेला घूमने आये लोग 12 में – मेला की सुरक्षा में तैनात जवान प्रतिनिधि, खगड़ियाजिले के ऐतिहासिक गोशाला मेला के अंतिम दिन मेला देखने लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. भीड़ को नियंत्रण करने के लिए भारी मात्रा में पुलिस बल को लगाया गया था. जिसके कारण मेला में असामाजिक तत्वों की एक नहीं चल पायी. मेला के दौरान झूला का खूब मजा लोगों ने लिया. दर्शकों के मनोरंजन के लिए मेला परिसर में दर्जनों छोटे बड़े झूले लगाये गये थे. जगह जगह टावर झूला, ड्रेगन झूला, ब्रेक डांस झूला, चांद तारा झूला, नौका झूला आदि लगाये गये थे. जबकि बच्चों के मनोरंजन की भी विशेष व्यवस्था की गयी थी. बच्चों के लिए भी कई प्रकार के झूले लगाये गये थे. खूब लिया ड्रेगन झूला का मजा मेला में ड्रेगन झूला का मजा लोगों ने जमकर लिया. जिसमें महिलाएं भी पीछे नहीं रही. ड्रेगन झूला से लेकर टावर झूला पर भी महिलाओं की भीड़ लगी रही. गाय को खिलाने के लिए चने के सजी थी दुकानें गोशाल मेला परिसर में रखे जाने वाले गाय को खिलाने के लिए चने के कई दुकान लगाये गये थे. जहां से चने खरीद कर गाय को खिलाने की परंपरा मेले में हैं. मेला घूमने आये श्रद्धालुओं ने गाय को चना खिला कर मेला घूमना आरंभ किया. राधा कृष्ण की प्रतिमा रहीं आकर्षण का केंद्र गोशाला मेला परिसर में राधा, कृष्ण व श्रवण कुमार सहित कई आकर्षक प्रतिमा लगाये गये थे. जो मेला में आकर्षण का केंद्र बना रहा. श्रद्धालु राधा-कृष्ण की प्रतिमा देखने पहुंचते रहे. प्रतिमा देखने के लिए भी लोगों की भीड़ लगी रही. वहीं कई श्रद्धालु प्रतिमा की सुंदरता से इतने प्रभावित थे कि प्रतिमा को कैमरे में कैद करते नजर आये. महिला पुलिस भी नहीं रहीं पीछे मेला में तैनात महिला पुलिस भी मेले के अंतिम दिन खरीदारी करने से नहीं चुकी. सौंदर्य प्रसाधन के दुकानों पर महिला पुलिस भी खरीदारी करती नजर आयी. जबकि खरीदारी के दौरान भी अपने ड्यूटी के प्रति तत्पर दिखी. मौत का कुआं, टावर झूला सहित जादू देखने उमड़ रही भीड़ मिक्की माउस, ड्रैगन झूला, तारा माची, ब्रेक डांस झूला का उठा रहे लुफ्त बटाटा पूड़ी से लेकर भेल पूड़ी, पाव भांजी जैसे लाजवाब व्यंजन का ले रहे स्वाद मौत का कुआं युवाओं की पहली पसंद मौत का कुआं युवाओं की पहली पसंद बनी रही. एक साथ पांच मोटरसाइकिल के बीच दो मारुति कार को अंगुली पर नचाते देख लोगों के होश ठिकाने आ जाते हैं. दर्शक इस करतब को देख कलाकारों को भेंट के रूप में राशि देकर प्रोत्साहित करते दिखे. मारुति चालक मनीष कुमार ने बताया कि एक साल के कठिन प्रशिक्षण के बाद मौत कुआं में इस करतब को दिखाने के काबिल बन पाया हूं. वहीं मौत के कुआं में मोटरसाइकिल चलाने वाले युवकों ने बताया कि तेज गति से नाचती मारुति के बीच पांच पांच मोटरसाइकिल चलाना सचमुच मौत से खेलने के समान है. थोड़ी सी असावधानी सीधे मौत के मुंह में पहुंचा सकता है. कई दर्शक बलराम कुमार, प्रतीश राज, स्टीव आदि ने बताया कि पूरे मेला में मौत का कुआं अचंभित करने जैसा है. जो दर्शक को मनोरंंजन देते हुए खुद को अपनी जान हथेली पर रखकर अपना करतब दिखाते हैं. टावर झूला पर खूब हो रहा मनोरंजन मेला में लगाये गये मिक्की माउस, ड्रैगन झूला, तारा माची, ब्रेक डांस झूला में लोगों की भीड़ उमड़ रही है. टावर झूला पर चढ़ने के लिये लोग लाइन लगाये हुए रहते हैं. बच्चों के लिये भी कई झूला लगाये गये थे. लोगों ने लिया गोलगप्पा का स्वाद मेला में चाय -कॉफी की चुस्की के साथ गोलगप्पा के भी इंतजाम हैं. पाव भांजी से लेकर बटाटा पूड़ी, भेल पूड़ी, पाव भांजी जैसे लाजवाब व्यंजन के कई स्टॉल लगाये गये हैं. लजीज व्यंजन के स्वाद लेने के लिये लोगों की भीड़ उमड़ रही.लकड़ी के बने सामान की खूब हो रही खरीदारी अपने आप में गौरवशाली इतिहास समेटे हुए गोशाला मेला में लकड़ी के बने सामान के कई दुकानें सजी हैं. जहां पर दीवान पलंग से लेकर चौकी, टेबल, कुर्सी सहित अन्य सामान की बिक्री की जा रही है. उमड़ी लोगों की भीड़गोशाला मेला के अंतिम दिन दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए भारी मात्रा में पुलिस बलों को जगह जगह तैनात किया गया था. जिसमें कारण मेला शांतिपूर्ण संपन्न हो गया.
गोशाल के अंतिम दिन लोगों की उमड़ी भीड़
गोशाल के अंतिम दिन लोगों की उमड़ी भीड़ मेला में सुरक्षा को लेकर पुलिस रही चौकस फोटो कैप्सन- 5 में – ड्रेगन झूला का मजा लेती युवतियां 6 में – गाय के लिए चना खरीदते लोग7 में – मेला में लगा राधा कृष्ण की प्रतिमा 8 में – मेला में उमड़ी लोगों की भीड़9 में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement