खगड़िया : चार सूत्री मांगों के समर्थन में गुरुवार को बिहार राज्य स्वास्थ्य सेवा संघ व बिहार अनुबंध चिकित्सक संघ से जुड़े चिकित्सक एक दिवसीय हड़ताल पर रहेंगे.
सदर अस्पताल उपाधीक्षक डा. मीरा सिंह ने बताया कि 24 घंटे के हड़ताल को देखते हुए विभिन्न सरकारी अस्पतालों में राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा से जुड़े चिकित्सकों की डयूटी लगायी गयी है. जो आपातकालीन सेवा देंगे.
उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल में दो प्राइवेट सजर्न डा. प्रेम कुमार व डा. पवन कुमार भी तैनात रहेंगे. आईएमए के जिला सचिव डा. पीकेश कुमार ने बताया कि स्थायी चिकित्सकों को केंद्रीय वेतनमान लागू करने, सुरक्षा की गारंटी, संविदा पर बहाल चिकित्सकों को स्थायी करने सहित चार सूत्री मांगों के समर्थन में हड़ताल पर रहेंगे.