21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क निर्माण की मांग पकड़ रही जोर

गोगरी. प्रखंड के गौछारी दक्षिणी पार प्रधानमंत्री ग्राम सड़क को छोड़ कर महेंद्र मुखिया के घर से पूरब की ओर जाने वाली सड़क गड्ढे में तब्दील हो चुकी है. इसके निर्माण की मांग अब जोर पकड़ने लगी है. उक्त सड़क आवागमन के दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण है. यह सड़क कई गांवों को जोड़ते हुए अनुमंडल […]

गोगरी. प्रखंड के गौछारी दक्षिणी पार प्रधानमंत्री ग्राम सड़क को छोड़ कर महेंद्र मुखिया के घर से पूरब की ओर जाने वाली सड़क गड्ढे में तब्दील हो चुकी है. इसके निर्माण की मांग अब जोर पकड़ने लगी है. उक्त सड़क आवागमन के दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण है. यह सड़क कई गांवों को जोड़ते हुए अनुमंडल मंख्यालय को जोड़ती है. ग्रामीणों ने सीएम को सड़क निर्माण कराये जाने को लेकर हस्ताक्षरयुक्त आवेदन दिया है. आवदेन में कहा गया है कि आज तक स्थानीय विधायक, प्रशासनिक पदाधिकारी का ध्यान उक्त सड़क पर नहीं गया है. आवेदन पर दक्षिणी जमालपुर पंचायत की मुखिया संगीता कृपलानी का भी हस्ताक्षर है. ग्रामीण प्रमोद कुमार एवं विपिन चौरसिया ने बताया कि यह सड़क अगर बन जाती है, तो आपपास के ग्रामीणों को काफी फायदा होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें