डीएम का आदेश दरकिनार, लोग मजबूर चौथम. प्रशासन के सख्त हिदायत के बावजूद नाव पुल पर यात्रियों का दोहन जारी है. डीएम राजीव रोशन ने नाव पुल पर वाहनों को पार उतराई के लिये निर्धारित भाड़ा तय किया था. लेकिन जिलाधिकारी के आदेश की अनदेखी कर नाव पुल निर्माता द्वारा पार उतराई के लिये मनमाने भाड़े वसूले जा रहे है. मनमाने भाड़े का विरोध करने पर वाहन मालिक को खड़ी खोटी सुनायी जाती है. नाव पुल बना कर लूट के धंधों से लोगों में आक्रोश व्याप्त है. नाव पुल निर्माता के गुर्गों द्वारा पांव पैदल सहित दो पहिया वाहनों को भी नहीं बक्सा जाता है. जबकि जिलाधिकारी ने निदेर्ेश जारी किया था कि पांव पैदल सहित दो पहिया वाहनों को मुफ्त पार होगे. वहीं पार उतराई का भाड़ा वसूलने वाले लोगों द्वारा मोटी रकम लेकर भाड़ी वाहन पार कराया जाता है. जिससे नाव पुल पर बड़े हादसे होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है. प्रशासन द्वारा निर्धारित मोड़ का वोर्ड नहीं लगाये जाने से पार उतराई के नाम पर मनमाने भाड़े की वसूली जारी है. आवागमन की समस्या का मार झेल रहे लोगों ने प्रशासन द्वारा निर्धारित भाड़े के बोर्ड लगाये जाने की मांग जिलाधिकारी से किया है. प्रशासन ने आश्वासन दिया था कि भाड़े के निर्धारित दर का बोर्ड लगाया जायेगा जो अब तक नहीं लगाया गया है.
BREAKING NEWS
जुगाड़ पुल पर वसूला जा रहा मनमाना भाड़ा
डीएम का आदेश दरकिनार, लोग मजबूर चौथम. प्रशासन के सख्त हिदायत के बावजूद नाव पुल पर यात्रियों का दोहन जारी है. डीएम राजीव रोशन ने नाव पुल पर वाहनों को पार उतराई के लिये निर्धारित भाड़ा तय किया था. लेकिन जिलाधिकारी के आदेश की अनदेखी कर नाव पुल निर्माता द्वारा पार उतराई के लिये मनमाने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement