परबत्ता. पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी करते हुए 24 लीटर बीयर व नौ लीटर विदेशी शराब जब्त किया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक करना गांव में एक बासा पर छापेमारी की. इस दौरान भूसा घर में छुपा कर रखे गए शराब एवं बीयर की खेप को जब्त किया गया है. पूछताछ के दौरान पुलिस को जानकारी हाथ लगी की उक्त बथान रवि टाइगर पिता ब्रह्मदेव टाइगर का है. पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है. हालांकि कारोबारी मौके पर से फरार हो गया था. थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि शराब कारोबारी की गिरफ्तार के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है