31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नियोजित शिक्षकों के नाम वरीयतानुसार हो

स्नातक ग्रेड प्रखंड शिक्षकों ने वरीय अधिकारियों को दिया आवेदनविद्यालयों में ग्रेड के अनुसार नहीं है वरीयता क्रमप्रतिनिधि, खगडि़याजिले के प्रखंड शिक्षकों ने डीएम सहित अन्य वरीय अधिकारियों को आवेदन देते हुए वास्तविक वरीयता के अनुसार नाम दर्ज कराने की मांग की है. दिये गये आवेदन में बताया गया है कि मध्य विद्यालयों में पूर्व […]

स्नातक ग्रेड प्रखंड शिक्षकों ने वरीय अधिकारियों को दिया आवेदनविद्यालयों में ग्रेड के अनुसार नहीं है वरीयता क्रमप्रतिनिधि, खगडि़याजिले के प्रखंड शिक्षकों ने डीएम सहित अन्य वरीय अधिकारियों को आवेदन देते हुए वास्तविक वरीयता के अनुसार नाम दर्ज कराने की मांग की है. दिये गये आवेदन में बताया गया है कि मध्य विद्यालयों में पूर्व से नियोजित शिक्षकों की बेसिक योग्यता मैट्रिक/इंटर और नवनियोजित टीइटी पास बेसिक ग्रेड प्रखंड शिक्षकों की बेसिक योग्यता इंटर है तथा ये वर्ग 1-5 के शिक्षण हेतु हैं. इनका ग्रेड व मानदेय पंचायत शिक्षकों के समान है, जबकि नवनियोजित टीइटी पास स्नातक ग्रेड प्रखंड शिक्षकों की बेसिक योग्यता स्नातक है तथा ये वर्ग 6-8 के शिक्षण हेतु हैं और इनका ग्रेड व मानदेय नियोजित माध्यमिक शिक्षकों के समान है. आवेदन में बताया गया है कि अधिकांश मध्य विद्यालयों की शिक्षक उपस्थिति पंजी में योगदान के अगले ही माह में टीइटी पास नवनियोजित स्नातक ग्रेड प्रखंड शिक्षकों का नाम पूर्व से नियोजित शिक्षक तथा नवनियोजित बेसिक ग्रेड प्रखंड शिक्षकों के नाम के पहले/ऊपर अंकित कर दिया गया है. कुछ मध्य विद्यालयों में योगदान तिथि के अनुसार ही अब तक अंकित हैं, जो विरोधाभास की स्थिति उत्पन्न करती है. इसलिए शिक्षक हितेष यादव, राजीव रंजन भारती, मणिकांत चैरसिया, राजेश कुमार, शंभु कुमार, रमण कुमार सिंह, आलोक कुमार, मनीश कुमार, मनोज कुमार, मो फिरदौस आलम, अंजनी सिन्हा, अनीता कुमारी, माया कुमारी आदि ने डीएम, डीइओ तथा अन्य अधिकारियों से इस संदर्भ में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करने की मांग की है, ताकि वास्तविक वरीयता के विरोधाभास की स्थिति समाप्त हो सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें