भाकपा का अंचल परिषद सम्मेलन संपन्नजुटे सैकड़ों कार्यकर्ता फोटो है 16 व 17 मेंकैप्सन- सभा को संबोधित नेता व उपस्थित लोगखगडि़या. भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी अंचल परिषद का दिवसीय आवासीय 25 वां सम्मेलन प्रखंड के मिट्टू शर्मा नगर फर्रेह तेलौछ में शनिवार को झंडोत्तोलन के साथ शुरू हुआ. सम्मेलन की शुरुआत गुणेश्वर प्रसाद द्वारा पार्टी झंडोत्तोलन से किया गया. इस अवसर पर आयोजित विशाल आम सभा की अध्यक्षता कृष्ण देव राय ने किया. सम्मेलन में उपस्थित पार्टी नेता एवं कार्यकर्ताओं ने शहीद बेदी पर बद्री नारायण सिंह, मिट्टू शर्मा व राम स्वारथ राय को पुष्प अर्पित किया. मौके पर पार्टी के जन नेता पूर्व विधायक सत्य नारायण सिंह ने केंद्र एवं राज्य सरकार पर पूरे देश में व्याप्त भय, भूख व भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. उन्होंने लोगों को आह्वान किया कि गरीबों के दर्द की आवाज को सरकार तक पहुंचाने के लिए पार्टी के जन आंदोलन में सहयोग करना होगा. पार्टी जनसभा को संबोधित करते हुए पार्टी के जिला मंत्री प्रभाकर सिंह ने कहा कि समस्याओं से जूझ रहे गरीबों को अपने हक के लिए नीतिगत आंदोलन करने की जरूरत है. सभा को राज्य परिषद सदस्य प्रभार सिंह, अंचल मंत्री अनिल सिंह, गुणेश्वर प्रसाद, जिला परिषद सदस्य योगेंद्र शर्मा, जिला कार्यकारिणी विंदेश्वरी साह, अंचल गोगरी के गणेश शर्मा, अरविंद शर्मा, राजीव राय ने संबोधित किया.
गरीबों के हक व हकूक के लिए संघर्ष का एलान
भाकपा का अंचल परिषद सम्मेलन संपन्नजुटे सैकड़ों कार्यकर्ता फोटो है 16 व 17 मेंकैप्सन- सभा को संबोधित नेता व उपस्थित लोगखगडि़या. भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी अंचल परिषद का दिवसीय आवासीय 25 वां सम्मेलन प्रखंड के मिट्टू शर्मा नगर फर्रेह तेलौछ में शनिवार को झंडोत्तोलन के साथ शुरू हुआ. सम्मेलन की शुरुआत गुणेश्वर प्रसाद द्वारा पार्टी झंडोत्तोलन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement