20 एवं 27 को सभी पंचायतों में लगेंगे शिविर परिषद के वार्डों में शिविर का आयोजन किया जायेगा. शिविर में पीएम जन-धन योजना के तहत बैंक खाता से वंचित लोगों के खाते खोले जायेंगे. एलडीएम सजल चटराज ने बताया कि शिविर सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक लगे रहेंगे, जहां किसान, मजदूर, छात्र कामगार, सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत पेंशन पा रहे लाभुक सहित बैंक खाता से वंचित लोगों के खाते खोले जायेंगे.
उन्होंने बताया कि खाता खोलने में सहयोग के लिए जिलाधिकारी के स्तर पर पंचायत सचिव, कृषि सलाहकार, टोला सेवक, पीआरएस, आंगनबाड़ी के सेविका विद्यालय के प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया गया है तथा पंचायत के मुखिया तथा वार्ड सदस्य भी शिविर में मौजूद रहेंगे. शिविर के प्रचार-प्रसार के भी निर्देश दिये गये हैं. एलडीएम ने बताया कि 20 एवं 27 दिसंबर को सभी पंचायतों एवं वार्डों में कम से कम 50 हजार लोगों के खाते पीएम जन धन योजना के तहत खोलने का लक्ष्य रखा गया है. सभी बैंकों के शाखा प्रबंधक को शिविर में पर्याप्त मात्रा में फॉर्म उपलब्ध कराने को कहा गया है.