14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शीतलहर से जीवन अस्त-व्यस्त

फोटो है 4 व 5 में कैप्सन : शीत लहर में ऐसे चल रहे हैं बाइक व रिक्शा चालकों को भी हो रही है परेशानी ठंड के कारण देर से खुलता है बाजारप्रतिनिधि, खगडि़या/गोगरीबीते एक सप्ताह से जारी शीतलहर से आम जन जीवन अस्त-व्यस्त सा हो गया है. बढ़ी ठंड के कारण लोगों की दिनचर्या […]

फोटो है 4 व 5 में कैप्सन : शीत लहर में ऐसे चल रहे हैं बाइक व रिक्शा चालकों को भी हो रही है परेशानी ठंड के कारण देर से खुलता है बाजारप्रतिनिधि, खगडि़या/गोगरीबीते एक सप्ताह से जारी शीतलहर से आम जन जीवन अस्त-व्यस्त सा हो गया है. बढ़ी ठंड के कारण लोगों की दिनचर्या पर असर पर रहा है. ठंड से बचने को लेकर परेशान नजर आ रहे हैं. मंगलवार को जिले का न्यूनतम तापमान वीकीपीडिया के अनुसार दस डिग्री दर्ज की गयी है. पछिया हवा के झोंके ने कंपकपी और बढ़ा दी है. सुबह दिन के दस ग्यारह बजे तक कोहरा छाया रहता है, जिस कारण सड़कों पर आवाजाही कम होने के साथ बाजार की दुकानें भी विलंब से खुलती है. शाम ढलते ही घने कोहरे की वजह से कुछ भी दिखाई नहीं देता है, जिसके कारण शाम ढलते ही बाजार व सड़कें सूनी पड़ जाती है. ठंड से बचने को लेकर जगह-जगह लोग अलाव जला कर बैठे दिख जाते हैं. कोहरे के कारण आये दिन वाहनों में टक्कर होती रहती है. ठंड के कारण छोटे -छोटे स्कूली बच्चों को भी परेशानी हो रही है, जिस कारण विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति भी कम देखी जा रही है. सोमवार को दोपहर बाद हल्की बारिश होने से ठंड और बढ़ गयी है. अलाव की मांगशीत लहर व कड़ाके की ठंड की वजह से सड़क पर व झुग्गी झोपड़ी में जीवन यापन करने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. प्रशासनिक स्तर पर अब तक अलाव की व्यवस्था कहीं नजर नहीं आ रही है, जिसे लेकर लोगों द्वारा अलाव की मांग की जाने लगी है. ग्रामीण इलाकों में तो ठंड कुछ ज्यादा ही महसूस हो रहा है. दिलीप कुमार, अरुण कुमार, युवा जदयू के जिला प्रधान महासचिव अमोद कुमार ने अंचलाधिकारी से अलाव की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें