शव के दर्शन को उमड़ी भीड़शनिवार को भी बाजार में रही आंशिक बंदीफोटो है 20 व 21 में कैप्सन. महिलाओं को सांत्वना देती ग्रामीण महिलाएं व शव के अंतिम दर्शन को उमड़े लोग गोगरी. शुक्रवार की अहले सुबह पितौंझिया ढाला के पास ट्रक और इंडिका की सीधी टक्कर में इंडिका पर सवार एक ही परिवार के अवकाश प्राप्त शिक्षक जय नारायण झा, अवकाश प्राप्त इंजीनियर ब्रह्मदेव झा, रेडिमेड व्यवसायी विवेक कुमार उर्फ छोटू व सौरभ सुमन उर्फ टुनटुन की मौत के बाद से जहां परिजनों की चीत्कार नहीं थम रही है. वहीं शव के अंतिम संस्कार में जाने के बाद क्षेत्र में सन्नाटा शनिवार को पसरा रहा. शनिवार को जमालपुर बाजार में सड़क हादसे में मारे गये सभी चारों को लोगों के दर्शन के लिए घुमाया गया. साथ ही राजगढ़ बनेली दुर्गा मंदिर के पास स्थित जयनारायण झा के आवास पर पार्थिव शरीर को कुछ देर के लिए लोगों दर्शन के लिए रखा गया. शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. लोगों के मुंह से अनायास यह बात निकल पड़ती थी कि अपने पीछे छोड़ गये इनकी परिवार का क्या होगा. वहीं महिलाओं की आंख नम हो जाती थी. शव को गोगरी गंगा घाट में अंतिम संस्कार के लिए ले जाने के क्रम में भी लोगों की काफी भीड़ देखी गयी. सैकड़ों लोगों ने मृतक के दाह संस्कार में हिस्सा लिया. शनिवार दोपहर के बाद चारों शव पंच तत्व में विलीन हो गया.
BREAKING NEWS
नहीं रूक रही थी परिजनों की चीत्कार
शव के दर्शन को उमड़ी भीड़शनिवार को भी बाजार में रही आंशिक बंदीफोटो है 20 व 21 में कैप्सन. महिलाओं को सांत्वना देती ग्रामीण महिलाएं व शव के अंतिम दर्शन को उमड़े लोग गोगरी. शुक्रवार की अहले सुबह पितौंझिया ढाला के पास ट्रक और इंडिका की सीधी टक्कर में इंडिका पर सवार एक ही परिवार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement