खगडि़या. स्थानीय राजेंद्र चौक स्थित पंजाब नेशनल बैंक परिसर से पुलिस ने ठग गिरोह के सरगना सहित चार युवकों को मंगलवार को गिरफ्तार किया है. नगर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि पंजाब नेशनल बैंक में चार युवक संदिग्ध अवस्था में देखे गये. उन्होंने बताया कि शंका होते ही टाइगर मोबाइल प्रेम कुमार, रमण कुमार, राज कुमार, मिथुन कुमार को बैंक में युवक की निगरानी करने के लिए भेजा गया.
उन्होंने बताया कि बैंक परिसर से चार युवक को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के दौरान पता चला कि पुरानीबाग पटना का निवासी राजा कुमार, गोधना बछबारा निवासी पवन कुमार, रामाधार तांती ,राजू दास को गिरफ्ता किया गया. जांच के दौरान पुलिस को चारों युवक के पास से कागज का बंडल को प्राप्त हुआ. जिस बंडल के उपर व नीचे 500 रुपये का नोट लगा हुआ था. उन्होंने बताया कि चारों युवक मिल कर अब तक कई लोगों को ठग चुका है. मौका मिलने पर छिनतई को भी अंजाम देकर फरार हो जाता था.