17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायक ने किया सामुदायिक भवन का शिलान्यास

प्रतिनिधि, अलौलीस्थानीय विधायक रामचंद्र सदा ने शनिवार को शंुभा पंचायत में दो स्थानों पर सामुदायिक भवन एवं पीसीसी सड़क निर्माण का शिलान्यास किया. उक्त अवसर पर गाजीघाट शंुभा में शिलान्यास सभा का आयोजन किया गया. जिसका संचालन प्रखंड जदयू अध्यक्ष लोहा सिंह द्वारा किया गया. विधायक श्री सदा ने सभा के पूर्व मनोज सिंह घर […]

प्रतिनिधि, अलौलीस्थानीय विधायक रामचंद्र सदा ने शनिवार को शंुभा पंचायत में दो स्थानों पर सामुदायिक भवन एवं पीसीसी सड़क निर्माण का शिलान्यास किया. उक्त अवसर पर गाजीघाट शंुभा में शिलान्यास सभा का आयोजन किया गया. जिसका संचालन प्रखंड जदयू अध्यक्ष लोहा सिंह द्वारा किया गया. विधायक श्री सदा ने सभा के पूर्व मनोज सिंह घर के समीप एवं गाजीघाट शुंभा के चैती दुर्गा स्थान परिसर में सवा सात लाख रुपये से बनने वाले सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया. वहीं इसी पंचायत में लगभग 500 फीट पीसीसी सड़क जो 7 लाख 35 हजार रुपये की लागत से बनने वाले सड़क का शिलान्यास किया. विधायक ने बताया कि सभी योजना मुख्यमंत्री विकास योजना से बनायी जा रही है. विधायक ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी तो शिलान्यास का दौड़ शुरू ही हुआ है. दिसंबर के अंत तक लगभग 50 योजनाओं का शिलान्यास किया जाना है. उन्होंने बताया कि सड़क, पुल पुलिया निर्माण के अलावे किसानों के बेहतरी के लिए भी कई प्रयास जारी है. उक्त अवसर पर हरेराम साह, रंजीत पासवान, मुन्ना कुमार, सज्जन कुमार, सुशील सिंह, रंजीत ठाकुर, उपेंद्र यादव, कृष्णनंदन यादव, अमरेंद्र कुमार, मनोहर पासवान, भागरथी पासवान, नरेश पासवान आदि ने अपना विचार व्यक्त किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें