34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

14 सूत्री मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

फोटो है 6 व 19 मेंकैप्सन- प्रदर्शन करते आशा कार्यकर्ता व संबोधित करते संघ के पदाधिकारीप्रतिनिधि, खगडि़याराज्य व्यापी कार्यक्रम के तहत आशा-ममता फेसिलेटर संघ से जुड़े कार्यकर्ताओं ने शनिवार को प्रदर्शन किया तथा 14 सूत्री मांगों के समर्थन में नारे भी लगाये. चित्रगुप्त नगर स्थित पार्क में सभा का भी आयोजन किया गया. सभा को […]

फोटो है 6 व 19 मेंकैप्सन- प्रदर्शन करते आशा कार्यकर्ता व संबोधित करते संघ के पदाधिकारीप्रतिनिधि, खगडि़याराज्य व्यापी कार्यक्रम के तहत आशा-ममता फेसिलेटर संघ से जुड़े कार्यकर्ताओं ने शनिवार को प्रदर्शन किया तथा 14 सूत्री मांगों के समर्थन में नारे भी लगाये. चित्रगुप्त नगर स्थित पार्क में सभा का भी आयोजन किया गया. सभा को संबोधित करते हुए ऐपवा सह माले के राज्यनेत्री सरोज चौबे ने उपस्थित आशा ममता कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज मजदूरों, अर्द्ध सरकारी कर्मचारी का शोषण निरंतर जारी है. न्यूनतम मजदूरी व अधिकार से वंचित हैं. पूंजीवाद का पोषक आज अर्द्ध सरकारी कर्मचारी व मजदूरों का शोषक है. वहीं कर्मचारी संघ गोप के राज्य नेता हरिकांत झा ने 5 व 10 दिसंबर को पटना में मुख्यमंत्री के समक्ष होने वाली प्रदर्शन में भाग लेने का आह्वान किया. सभा की अध्यक्षता करते हुए संघ के अध्यक्ष किरणदेव यादव ने मांगों पर विस्तार से चर्चा करते हुए आशा-ममता फेसिलेटर पोलियो कर्मी को सरकारी कर्मी घोषित करने की मांग की. वहीं मजदूर नेता सुनील, नरेश झा, सतीश ने परवरिश योजना को लागू करने, मजदूरों को निबंधित कर अनुदान राशि भुगतान करने की मांग की. वन्य कर्मी संघ के अध्यक्ष राम विलास यादव, सचिव भूदेव पासवान, खेमस नेता सुभाष सिंह, शेखर पासवान, अशोक सिंह, राम नारायण पासवान, पार्वती, सरिता, इंदू,जयमाला,वीणा रानी, कंचन, फुलन देवी आदि ने संबोधित किया. 14 सूत्री मांगों से संबंधित एक ज्ञापन डीएम को सौंपा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें