फोटो : 18 में कैप्सन : आयोजित रैली में भाग लेते बच्चे प्रतिनिधि, खगडि़या/गोगरीमतदाता जागरूकता को लेकर जिले के सभी स्कूलों के लारा रैली निकाली गयी. रैली के माध्यम से मतदाता के बीच जागरूकता का संदेश दिया गया. जानकारी के अनुसार सुबह के करीब 11 बजे रांको डीह उत्क्रमित मध्य विद्यालय रांको डीह के छात्र व छात्राओं ने रैली निकाल कर गांव का भ्रमण किया. वहीं गोगरी प्रतिनिधि के अनुसार मतदाता जागरूकता को लेकर क्षेत्र के स्कूली बच्चों ने रैली निकाली़ शनिवार को क्षेत्र के मध्य विद्यालय जमालपुर, कन्या मध्य विद्यालय जमालपुर, मध्य विद्यालय प्रखंड कालोनी, आदर्श मध्य विद्यालय बुल्लीचंद आदि के बच्चे अपने अपने विद्यालय से बैनर पोस्टर लिये रैली में शामिल हुए़ रैली में शामिल बच्चे मतदाता को जागरूक करने के लिए जब भी वोट डालने जायें, पहचान पत्र साथ ले जायें़, जो बांटे दारू, साड़ी, नोट, कभी ने देंगे उसको वोट़, वोट हमारा है अनमोल , कभी न लेंगे उसका मोल़, छोड़ो सारे अपने काम, पहले चलो करें मतदान जैसे नारे लगाते रहे़ रैली अपने- अपने विद्यालय से जमालपुर बाजार के मुख्य मार्ग से गुजर कर अनुमंडल कार्यालय पहुंची. फिर वापस अपने अपने विद्यालय में पहुंच कर रैली को समाप्त कर दिया़ कन्या मध्य विद्यालय के विद्यालय प्रधान रूस्तम अली ने बताया कि वोट देना अपना जन्मसिद्घ अधिकार है. सभी 18 साल के उपर के लोगों को मतदान करना चाहिए़ मौके पर शिक्षका वंदना कुमारी, उमेश मंडल, किरण कुमारी के अलावा शिवानी कुमारी, मिताली कुमारी, निधि कुमारी, अभिलाषा कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, नेहा कुमारी, आंचल कुमारी, लवली कुमारी, खुशी सिंह, अमिशा कुमारी आदि श्वेता कुमार सहित दर्जनों बच्चे उपस्थित थे़
BREAKING NEWS
मतदाता जागरूता को लेकर स्कूली बच्चों ने निकाली रैली
फोटो : 18 में कैप्सन : आयोजित रैली में भाग लेते बच्चे प्रतिनिधि, खगडि़या/गोगरीमतदाता जागरूकता को लेकर जिले के सभी स्कूलों के लारा रैली निकाली गयी. रैली के माध्यम से मतदाता के बीच जागरूकता का संदेश दिया गया. जानकारी के अनुसार सुबह के करीब 11 बजे रांको डीह उत्क्रमित मध्य विद्यालय रांको डीह के छात्र […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement