7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानसी ने ठाठा को 35 रन से हराया

फोटो है 22 में कैप्सन : खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त करते अतिथिमानसी. रेलवे मैदान चुकती में समाज शक्ति बैनर तले चल रहे अर्जुन टी 20 किक्रेट टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला शनिवार को चार टीमों के बीच खेला गया. पहला मैच आरसीसी मानसी तथा ठाठा बयख्तियारपुर के बीच खेला गया. जिसमें मानसी ने ठाठा को 35 […]

फोटो है 22 में कैप्सन : खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त करते अतिथिमानसी. रेलवे मैदान चुकती में समाज शक्ति बैनर तले चल रहे अर्जुन टी 20 किक्रेट टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला शनिवार को चार टीमों के बीच खेला गया. पहला मैच आरसीसी मानसी तथा ठाठा बयख्तियारपुर के बीच खेला गया. जिसमें मानसी ने ठाठा को 35 रन से हराकर मैच को जीत लिया. मानसी के गेंदबाज रितिक कुमार द्वारा तीन विकेट लिये जाने को लेकर मैन ऑफ द मैच थानाध्यक्ष रामउदय तिवारी द्वारा दिया गया. वहीं दूसरा मैच पाली में एलसीसी मानसी बनाम एसीसी परमानंदपुर के बीच खेला गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पश्चिमी ठाठा के पंचायत समिति सदस्य जूली कुमारी यादव द्वारा खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त की. परमानंदपुर ने मानसी को 83 रन से पराजित कर दिया. बल्लेबाज मेंडीस कुमार द्वारा 32 गेंद पर 64 रन अर्ध शतकीय पारी खेला. वहीं विश्वजीत ने 26 रन देकर पांच विकेट झटका. उसे मैन ऑफ द मैच दिया गया. अंपायर की भूमिका में विक्की एवं विकास ने निभाया. मौके पर अनिल यादव, बालेश्वर गुप्ता, संतोष यादव, मंटु कुमार, डीजन कुमार, जगदीश शर्मा, जबकि आयोजक ललन यादव, रवि कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें