फोटो है 5 मेंकैप्सन- मैदान का दृश्यप्रतिनिधि, गोगरीक्षेत्र के मुश्कीपुर में पुलिस पब्लिक फ्रेंडली रिलेशनशिप के तहत होनेवाले फुटबॉल टूर्नामेंट की तैयारी जोरों पर है़ मैदान में घास उगाने के लिए कार्यकर्ता जोर-शोर से लगे हैं़ मैच 24 नवंबर से आयोजित की जायेगी़ जिसका मॉनीटरिंग स्वयं एसपी किम कर रही हैं़ मैच में महिला और पुरुष टीम के बीच अलग-अलग मुकाबला होगा़ इधर मैच के आयोजन का दायित्व मुश्कीपुर जनता क्लब के सदस्यों को सौंपा गया है़ तैयारी में स्थानीय पुलिस प्रशासन के लोग भी सहयोग कर रहे हैं़ मैदान को भी ठीक करने में क्यूरेटर की मदद ली जा रही है़ मैदान में कम घास को देखते हुए क्यूरेटर से घास उगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है़ कुछ दिन पूर्व ही पानी पटाया गया था और यूरिया का छिड़काव किया गया था़ जिसका असर अब साफ दिखाई दे रहा है़ मैदान के आसपास सफाई भी कराया जा रहा है़ वहीं टेंट समियाना भी लगाया जा रहा है़ मुश्कीपुर क्लब के कैलाशचंद्र यादव ने बताया कि टूर्नामेंट में एक से बढ़ कर एक टीम को आमंत्रित किया जा रहा है़ कई टीम ने अपनी सहमति भी दे दी है़
BREAKING NEWS
टूर्नामेंट की तैयारी जोरों पर
फोटो है 5 मेंकैप्सन- मैदान का दृश्यप्रतिनिधि, गोगरीक्षेत्र के मुश्कीपुर में पुलिस पब्लिक फ्रेंडली रिलेशनशिप के तहत होनेवाले फुटबॉल टूर्नामेंट की तैयारी जोरों पर है़ मैदान में घास उगाने के लिए कार्यकर्ता जोर-शोर से लगे हैं़ मैच 24 नवंबर से आयोजित की जायेगी़ जिसका मॉनीटरिंग स्वयं एसपी किम कर रही हैं़ मैच में महिला और […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement